इस बैंक में डिजिटल सेविंग्स अकाउंट खुलवाने पर मिल रहा है 7 फीसदी सालाना ब्याज, साथ में और भी कई सुविधाएं

बिजनेस डेस्क। आम तौर पर किसी भी बैंक में सेविंग्स अकाउंट (Savings Account) खुलवाने पर ज्यादा ब्याज नहीं मिलता है। लोग सेविंग्स अकाउंट पैसे जमा करने के मकसद से खुलवाते हैं, न कि उस पर मुनाफा कमाने के लिए। वहीं, अगर कोई बैंक सेविंग्स अकाउंट खुलवाने पर फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) के बराबर या उससे भी ज्यादा ब्याज दे तो इससे अच्छी और क्या बात हो सकती है। आज जहां ज्यादातर बड़े बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) अकाउंट पर भी ब्याज दर घटा  रहे हैं, वहीं एक बैंक सेविंग्स अकाउंट खोलने पर ही 7 फीसदी सालाना ब्याज के साथ और भी कई तरह के फायदे दे रहा है।
(फाइल फोटो)
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 23, 2020 4:55 AM IST / Updated: Sep 23 2020, 10:29 AM IST
18
इस बैंक में डिजिटल सेविंग्स अकाउंट खुलवाने पर मिल रहा है 7 फीसदी सालाना ब्याज, साथ में और भी कई सुविधाएं

किस बैंक में मिल रही है यह सुविधा
आईडीएफसी ( IDFC) बैंक में डिजिटल सेविंग्स अकाउंट खोलने पर सालाना 7 फीसदी ब्याज मिल रहा है। इस बैंक में दो तरह के सेविंग्स अकाउंट खोले जा सकते हैं। सेविंग्स अकाउंट में जमा राशि पर 7 फीसदी सालाना ब्याज देने के साथ ही वाउचर और कैशबैक जैसी सुविधाएं भी मिल रही हैं।
(फाइल फोटो)
 

28

सिग्नेचर कार्ड के साथ सेविंग्स अकाउंट
आईडीएफसी ( IDFC) बैंक में सिग्नेचर कार्ड के साथ सेविंग्स अकाउंट खोलने पर कम से कम 25 हजार रुपए का बैलेंस रखना होता है। इसमें अकाउंट खोलने पर 250 रुपए का वाउचर भी मिलता है। साथ ही, पहली बार डेबिट कार्ड ट्रांजैक्शन करने पर 250 रुपए तक का कैशबैक मिलेगा।
(फाइल फोटो)
 

38

1000 रुपए होनी चाहिए ट्रांजैक्शन की राशि
कैशबैक के लिए ट्रांजैक्शन की न्यूनतम राशि 1000 रुपए होनी चाहिए। पहले बिल का भुगतान करने पर 250 रुपए का वाउचर मिलेगा। वहीं, कम से कम 2000 रुपए का फंड ट्रांसफर करने पर 500 रुपए का कैशबैक मिलेगा।  
(फाइल फोटो)

48

फिक्स्ड डिपॉजिट और रिकरिंग डिपॉजिट 
इस बैंक में कम से कम 25 हजार रुपए का फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) या 5,000 रुपए का रिकरिंग डिपॉजिट (RD) करने पर 250 रुपए का कैशबैक मिल रहा है। इसके अलावा, न्यूनतम 1000 रुपए की पहली UPI भुगतान पर भी 250 रुपए का वाउचर मिलता है। डेबिट कार्ड से 20 हजार रुपए या ज्यादा खर्च करने पर 1000 रुपए का वाउचर मिल रहा है।
(फाइल फोटो)

58

25 लाख का पर्सनल एक्सीडेंट कवर
सिग्नेचर कार्ड के साथ सेविंग्स अकाउंट खोलने पर 25 लाख का पर्सनल एक्सीडेंट कवर मिल रहा है। कार्ड खोने पर 4 लाख रुपए की लायबिलिटी है। साथ ही, 50 लाख रुपए का एयर एक्सीडेंट कवर भी मिलेगा। 
(फाइल फोटो)

68

दूसरी सुविधाएं 
इस बैंक में सेविंग्स अकाउंट खोलने के बाद BookMyShow पर 250 रुपए प्रति महीने का कैशबैक भी मिलता है। घरेलू एटीएम पर रोज कैश विद्ड्रॉल लिमिट 2 लाख रुपए है। वहीं, खरीददारी पर रोज की लिमिट 4 लाख रुपए है।
(फाइल फोटो)

78

क्लासिक कार्ड के साथ सेविंग्स अकाउंट
क्लासिक कार्ड के साथ सेविंग्स अकाउंट खोलने पर कम से कम 10 हजार रुपए का बैलेंस रखना होगा। इसमें पहले बिल का भुगतान करने पर 250 रुपए का वाउचर मिलेगा। न्यूनतम 2000 रुपए का फंड ट्रांसफर करने पर 500 रुपए का कैशबैक मिलेगा। कम से कम 25 हजार रुपए की एफडी या 5000 रुपए की आरडी बुक करने पर 250 रुपए का कैशबैक मिलेगा। कम से कम 1000 रुपए की पहली UPI भुगतान पर भी 250 रुपए का वाउचर मिल सकता है।
(फाइल फोटो)

88

2 लाख रुपए का एक्सीडेंट कवर
इसमें 2 लाख रुपये का पर्सनल एक्सीडेंट कवर मिलता है। इस अकाउंट में हर महीने 5 फ्री ATM ट्रांजैक्शन किए जा सकते हैं। कार्ड खोने पर 50,000 रुपए की लायबिलिटी है। घरेलू एटीएम पर रोज कैश विद्ड्रॉल लिमिट 1 लाख रुपए है।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos