आईडीएफसी फर्स्ट Millennia Credit Card से कैश निकालने पर नहीं लगेगा इंटरेस्ट, जानें दूसरे फीचर्स

बिजनेस डेस्क। आजकल ज्यादातर लोग क्रेडिट कार्ड (Credit Card) रखते हैं। करीब-करीब सभी बैंकों ने अपने क्रेडिट कार्ड जारी किए हैं। इनमें प्राइवेट बैंकों के अलावा सरकारी बैंक भी शामिल हैं। क्रेडिट कार्ड होने से लोगों को खरीददारी में काफी सुविधा होती है। इसके जरिए कैश नहीं होने पर भी खरीददारी की जा सकती है, जिसका भुगतान बाद में क्रेडिट कार्ड के जरिए हो जाता है। वहीं, क्रेडिट कार्ड पर कैश निकालने की सुविधा भी मिलती है। ज्यादातर बैंक क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने पर भारी-भरकम चार्ज वसूल करते हैं, लेकिन प्राइवेट सेक्टर का आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) अपने क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को बड़ी सुविधा दे रहा है। यह बैंक अपने सभी क्रेडिट कार्डधारक कस्टमर्स को इंटरेस्ट फ्री कैश एडवांस की सुविधा दे रहा है।
(फाइल फोटो)
 

Asianet News Hindi | Published : Apr 4, 2021 6:37 AM IST
16
आईडीएफसी फर्स्ट Millennia Credit Card से कैश निकालने पर नहीं लगेगा इंटरेस्ट, जानें दूसरे फीचर्स
आईडीएफसी बैंक (IDFC First Bank) के 4 तरह के क्रेडिट कार्ड हैं। क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने पर ब्याज देना पड़ता है। वहीं, बैंक हर ट्रांजैक्शन पर 250 से 450 रुपए तक चार्ज करते हैं। इसके साथ ही मंथली ब्याज 2.5 फीसदी से 3.5 फीसदी तक वसूल किया जाता है। वहीं, आईडीएफसी क्रेडिट कार्ड के ग्राहकों को कैश ट्रांजैक्शन पर सिर्फ 250 रुपए डोमेस्टिक कैश एडवांस फी (Domestic Cash Advance Fee) चार्ज किया जाता है। (फाइल फोटो)
26
फर्स्ट मिलेनिया क्रेडिट कार्ड (FIRST Millennia Credit Card) सभी ऑनलाइन खर्च पर 6X रिवॉर्ड पॉइंट (रिवॉर्ड रेट- 1.5 फीसदी), सभी ऑफलाइन खर्च पर 3X रिवॉर्ड पॉइंट (रिवॉर्ड रेट- 0.75 फीसदी), बर्थडे के मौके पर किए जाने वाले सभी खर्च पर 10X रिवॉर्ड पॉइंट (रिवॉर्ड रेट- 2.5 फीसदी), 20 हजार रुपए से ज्यादा के सभी खर्च पर 10X रिवॉर्ड पॉइंट (रिवॉर्ड रेट- 2.5 फीसदी) मिलता है। वहीं फ्यूल, ईएमआई, इन्श्योरेंस ट्रांजैक्शन और कैश विदड्रॉअल पर कोई रिवॉर्ड पॉइंट नहीं मिलता। (फाइल फोटो)
36
आईडीएफसी बैंक के फर्स्ट मिलेनिया क्रेडिट कार्ड की सबसे बड़ी खासियत है कि इसके रिवॉर्ड पॉइंट पर किसी तरह की कैपिंग नहीं है। इसका मतलब है कि एक बिलिंग साइकिल में अनलिमिटेड रिवॉर्ड पॉइंट हासिल किए जा सकते हैं। ये रिवॉर्ड पॉइंट कभी एक्सपायर नहीं होते हैं। (फाइल फोटो)
46
बैंक 4 तरह के क्रेडिट कॉर्ड ऑफर कर रहा है। इनमें मंथली 0.75 से 2.99 फीसदी यानी 9 फीसदी से लेकर 35.88 फीसदी तक सालाना ब्याज लिया जाता है। हालांकि, 9 फीसदी के ब्याज दर का फायदा उन्हीं को मिलेगा, जिनका क्रेडिट रिकॉर्ड बढ़िया होगा। इन कार्ड के नाम FIRST Millennia Credit Card, FIRST Classic Credit Card, FIRST Select Credit Card और FIRST Wealth Credit Card हैं। (फाइल फोटो)
56
मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के ये रिवॉर्ड पॉइंट्स क्रेडिट कार्ड अकाउंट में क्रेडिट कर दिए जाते हैं। खास बात यह है कि एक रिवॉर्ड पॉइंट की वैल्यू एक रुपया के बराबर होती है। (फाइल फोटो)
66
आईडीएफसी बैंक का यह एक लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड है। इस कार्ड की जॉइनिंग फी नहीं लगती है। इसके अलावा, इस क्रेडिट कार्ड की कोई एनुअल फी भी नहीं लगती। (फाइल फोटो)
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos