तिलक मेहता
अपनी एक जबरदस्त आइडिया से तिलक मेहता युवा सनसनी बन गए हैं। पेपर एन पार्सल नाम की कंपनी के ये सीईओ हैं। 13 साल की छोटी उम्र में ही तिलक मेहता व्यापारी, उद्यमी, TEDx स्पीकर और सफल व्यवसायों के टाइकून बन गए थे। 2019 में इनकी आइडिया की चर्चा ऐसी हुई कि देखते ही देखते ये सबसे आगे निकलने लगे।
यह आइडिया तब शुरू हुआ जब उन्हें शहर के दूसरे छोर से कुछ किताबों की तत्काल जरूरत थी। उनके पिता एक दिन काम के बाद थके हुए घर आए, और इसलिए वे उनसे किताब के लिए कह नहीं पाए और खुद कहीं जा नहीं सकते थे।
यहीं से तिलक के दिमाग में एक स्टार्टअप शुरू करने का आइडिया आया। उन्होंने इंट्रा-डे डिलीवरी के लिए मुंबई के भीतर पेपर और छोटे पार्सल डिलिवर करने के लिए स्टार्टअप शुरू करने का फैसला किया।