पार्थ जिंदल, तन्वी जिंदल और तारिणी जिंदल
JSW स्टील के चेयरमैन सज्जन सिंह जिंदल के तीन बच्चे पार्थ जिंदल, तन्वी जिंदल और तारिणी जिंदल हैं। पार्थ जिंदल अपने पिता के कारोबार से जुड़े हुए हैं। तन्वी जिंदल की शादी कृष्णा शेटे के साथ इटली के फ्लोरेंस में हुई थी। तारिणी की शादी अबू धाबी के कारोबारी विक्रम हांडा से हुई है। तीनों भाई-बहनों में बहुत ही अच्छे रिश्ते हैं। इनके यहां भी राखी धूमधाम से मनाई जाती है।