इस अमीर बिजनेसमैन की बेटी हैं सिंगर और म्यूजिशियन, 17 साल की उम्र में शुरू की थी अपनी कंपनी

बिजनेस डेस्क। देश के सबसे अमीर लोगों में शुमार आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी अनन्या बिड़ला सिंगर और म्यूजिशियन हैं। अनन्या काफी फेमस सिंगर हैं और उन्होंने कई परफॉर्मेस दिए हैं। इसके साथ ही वे बेहद लैविश लाइफस्टाइल जीती हैं। अनन्या बेहद ग्लैमरस हैं और किसी स्टार से कम नहीं हैं। कुछ समय पहले उन्होंने अपने पिता कुमार मंगलम बिड़ला को एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए कहा था कि आप इसे अपने सीक्रेट अकाउंट से देख सकते हैं, जो आपने मुझ पर नजर रखने के लिए बनाया है। अनन्या की लाइफस्टाइल किसी स्टार से कम नहीं है। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 3, 2020 4:08 PM / Updated: Sep 03 2020, 04:11 PM IST
115
इस अमीर बिजनेसमैन की बेटी हैं सिंगर और म्यूजिशियन, 17 साल की उम्र में शुरू की थी अपनी कंपनी

इंस्टाग्राम पर रहती हैं एक्टिव 
सिंगर और म्यूजिशियन अनन्या बिड़ला इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। वे इंस्टाग्राम पर अपनी हमेशा अपनी ग्लैमरस तस्वीरें डालती हैं। वह अपने पिता के साथ भी इंस्टाग्राम पर तस्वीरें डालती हैं।
 

215

लिखा - लव यू सो मच पापा
हाल ही में अनन्या बिड़ला ने इंस्टाग्राम पर अपनी पिक पोस्ट कर लिखा था - लव यू सो मच पापा। आप मुझे बेहतर तरीके से समझते हैं। 

315

म्यूजिक में बनाया करियर
अनन्या बिड़ला ने म्यूजिक में अपना करियर बनाया। उन्हें बचपन से ही गाने का शौक था। उनका पहला गाना 'लिविन द लाइफ' साल 2016 में आया था। 

415

यूनिवर्सल म्यूजिक इंडिया ने किया साइन
अनन्या बिड़ला के पहले गाने को ही इतना ज्यादा पसंद किया गया कि उन्हें यूनिवर्सल म्यूजिक इंडिया ने बतौर सिंगर साइन किया। इसके बाद अनन्या की पॉपुलैरिटी बढ़ती ही चली गई। 
 

515

लैक्मे फैशन वीक में किया परफॉर्म
अनन्या बिड़ला ने लैक्मे फैशन वीक, 2017 में परफॉर्म किया। लैक्मे फैशन वीक में उनकी परफॉर्मेस को काफी पसंद किया गया। 

615

बिजनेस में भी एक्टिव हैं अनन्या
अनन्या बिड़ला बिजनेस के क्षेत्र में भी सक्रिय हैं। ये लग्जरी प्रोडक्ट्स की ई-कॉमर्स कंपनी क्यूरोकार्ट की फाउंडर और सीईओ हैं।

715

ग्रामीण महिलाओं की मदद के लिए बनाई फर्म
अनन्या बिड़ला की समाज सेवा के क्षेत्र में भी सक्रिय रहती हैं। इन्होंने माइक्रोफाइनेंस नाम की एक कंपनी बनाई है। इसका मकसद ग्रामीण महिलाओं की मदद करना है। 

815

17 साल की उम्र में शुरू की थी कंपनी
अनन्या बिड़ला ने 17 साल की उम्र में ही माइक्रोफाइनेंस कंपनी की शुरुआत कर दी थी। देश के 4 राज्यों में इसकी करीब 70 शाखाएं हैं। 

915

मिल चुका है गोल्ड अवॉर्ड
अनन्या बिड़ला की माइक्रोफाइनेंस कंपनी को बेस्ट स्टार्टअप का गोल्ड अवॉर्ड मिल चुका है। इसका उद्देश्य ग्रामीण उद्यमियों, खासकर महिलाओं की मदद कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। 
 

1015

कैसे आया कंपनी बनाने का आइडिया
अनन्या बिड़ला जब ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करती थीं, तब साल में कुछ महीने के लिए मुंबई में अपनी माइक्रोफाइनेंस कपंनी को भी देती थीं। उन्होंने बताया कि स्कूल में पढ़ाई करने के दौरान वे नारियल पानी की एक दुकान से नारियल पानी पीती थीं। अनन्या ने बताया कि कई सालों तक उन्होंने उसका बिजनेस बढ़ते नहीं देखा। उस दुकानदार ने इसकी वजह पूंजी की कमी बताई।

1115

बैंक कर्ज देने को नहीं थे तैयार
जब अनन्या ने उसे बैंक से कर्ज लेने को कहा तो उसने बताया कि बैंक उसे कर्ज देने को तैयार नहीं हैं, क्योंकि उसके पास गारंटी देने के लिए कुछ भी नहीं है। इसके बाद ही अनन्या के मन में छोटे कारोबारियों की मदद के लिए कुछ करने का विचार आया और उन्होंने माइक्रोफाइनेंस कंपनी 'स्वतंत्र' की शुरुआत की।
 

1215

फैमिली से लिया फंड
अनन्या बिड़ला ने माइक्रोफाइनेंस कंपनी 'स्वतंत्र' को बतौर स्टार्टअप शुरू किया और इसके लिए अपनी फैमिली से फंड लिया। उनका कहना है कि वे इस फर्म को चलाने में परिवार से सलाह लेती हैं, बाकी सारा काम खुद करती हैं। 

1315

बनाई ई-कॉमर्स बेवसाइट
माइक्रोफाइनेंस कंपनी 'स्वतंत्र' की सफलता के बाद अनन्या बिड़ला ने 'क्यूरोकार्ट डॉट कॉम' से एक ई-कॉमर्स वेबसाइट बानाई। इस वेबसाइट के जरिए एशिया और यूरोप के 9 देशों से लाई गई घरेलू सजावट की लग्जरी चीजों की बिक्री की जाती है।

1415

शतरंज और टेबल टेनिस की हैं शौकीन
अनन्या बिड़ला शतरंज और टेबल टेनिस खेलने की भी शौकीन हैं। शतरंज और टेबल टेनिस में वह नेशनल लेवल की प्लेयर रह चुकी हैं।

1515

महंगी कारों की हैं शौकीन
अनन्या की लाइफस्टाइल बेहद ग्लैमरस है। वे टैटू की शौकीन हैं। उन्हें लॉन्ग ड्राइव पर जाना बेहद पसंद है। उनके पास अपने इस्तेमाल के लिए दो कारें हैं। एक बीएमडब्ल्यू जेड4 और दूसरी मिनी कूपर। अनन्या मदर टेरेसा से काफी प्रभावित रही हैं।  

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos