Post office की इन स्कीम में लगाएंगे पैसा तो होगा काफी फायदा, जानें कितना मिल रहा है ब्याज
बिजनेस डेस्क। फिलहाल बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) योजनाओ में निवेश करने से लोगों को कोई खास फायदा नहीं हो रहा है, क्योंकि सभी बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर को काफी कम कर दिया है। कई बैंक तो फिक्स्ड डिपॉजिट पर सेविंग अकाउंट के बराबर ब्याज दे रहे हैं। ऐसे में, पोस्ट ऑफिस की स्कीम में निवेश करने पर अच्छा मुनाफा हो सकता है। केंद्र सरकार ने जनवरी-मार्च तिमाही के लिए पीपीएफ (PPF) और (NSC) सहित पोस्ट ऑफिस की दूसरी स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स की ब्याज दरों में कोई कमी नहीं की है। ऐसे में, इनमें निवेश करना फायदे का सौदा हो सकता है।
(फाइल फोटो)
वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स की ब्याज दरों की हर तिमाही समीक्षा करता है। इसके साथ ही उनमें बदलाव भी किए जाते हैं। वित्त मंत्रालय ने 31 मार्च को खत्म होने वाली वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही के लिए स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स की ब्याज दरों की घोषणा कर दी है। ये ब्याज दरें तीसरी तिमाही के लिए अधिसूचित दरों के समान ही रहेंगी। (फाइल फोटो)
पोस्ट ऑफिस की सबसे लोकप्रिय बचत योजना सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) में पहले की ही तरह 7.6 फीसदी सालाना की दर से ब्याज मिलेगा। यह योजना खास तौर पर बेटियों के लिए शुरू की गई है। इस स्कीम में दो बेटियों के नाम पर खाता खोला जा सकता है। अगर तीसरी बच्ची जुड़वां हो तो उसके नाम पर भी खाता खोला जा सकता है, लेकिन इसके लिए मेडिकल सर्टिफिकेट देना होगा। यह स्कीम बेटियों का भविष्य सुरक्षित करने के लिहाज से बहुत ही अच्छी है। (फाइल फोटो)
पोस्ट ऑफिस की वरिष्ठ नागरिकों के लिए बचत योजना (SCSS) के लिए ब्याज दर 7.4 फीसदी बरकरार रखी गई है। इस योजना के तहत पति और पत्नी जॉइंट अकाउंट भी खोल सकते हैं। इसमें 15 लाख रुपए सालाना तक जमा किया जा सकता है। वरिष्ठ नागरिकों को इस योजना के तहत ब्याज का भुगतान तिमाही आधार पर किया जाता है। इससे उन्हें नियमित आमदनी का एक अच्छा जरिया मिल जाता है। (फाइल फोटो)
पोस्ट ऑफिस की स्कीम पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) में निवेश भी फायदेमंद रह सकता है। इसमें सालाना 7.1 फीसदी ब्याज मिल रहा है। इस अकाउंट की मेच्योरिटी 15 साल की है, लेकिन खास परिस्थितियों मे 5 साल के बाद भी इससे कुछ रकम निकाली जा सकती है। इस अकाउंट को मेच्योरिटी के बाद भी 5-5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है। (फाइल फोटो)
पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) के लिए ब्याज दर 6.8 फीसदी सालाना है। यह भी पोस्ट ऑफिस की एक अच्छी बचत योजना है। इसमें सिर्फ 100 रुपए से निवेश की शुरुआत की जा सकती है। इसमें निवेश की कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है। नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट को बच्चों के नाम पर भी खरीदा जा सकता है। इसकी मेच्योरिटी पीरियड 5 साल की है। इस स्कीम में टैक्स की छूट सिर्फ 1.5 लाख रुपए के निवेश पर ही मिलती है। (फाइल फोटो)
इन्वेस्टमेंट इन्फॉर्मेशन एंड क्रेडिट रेटिंग एजेंसी (ICRA) की प्रमुख अर्थशास्त्री अदिति नायर (Aditi Nayar) का कहना है कि फाइनेंशियल ईयर 2020-21 की चौथी तिमाही में स्मॉल सेविंग्स स्कीम की ब्याज दरों में बदलाव नहीं किए जाने से केंद्र सरकार को इसके जरिए अतिरिक्त संसाधन जुटाने में मदद मिलेगी। वहीं, ब्याज दरों में बदलाव नहीं होने से निवेशकों को भी फायदा होगा। (फाइल फोटो)