Post Office की इन स्कीम्स में निवेश कर हासिल कर सकते हैं तगड़ा मुनाफा, जानें डिटेल

Published : Mar 10, 2021, 03:18 PM IST

बिजनेस डेस्क। आजकल बचत करने के लिए पोस्ट ऑफिस (Post Office) की स्कीम्स सबसे अच्छी मानी जा रही हैं। इस साल बजट में यह घोषणा की गई कि इम्प्लॉई प्रोविडेंट फंड (EPF) में 2.5 लाख तक के निवेश पर ही टैक्स नहीं लगेगा। इसलिए लोग निवेश के ऐसे विकल्पों की तलाश में हैं, जिनमें उन्हें बेहतर रिटर्न के साथ टैक्स में छूट भी मिल मिल सके। पोस्ट ऑफिस की कई ऐसी योजनाएं हैं, जिनमें निवेश करके टैक्स में छूट हासिल की जा सकती है। पोस्ट ऑफिस की योजनाओं में निवेश करना हमेशा सुरक्षित होता है। बता दें कि पोस्ट ऑफिस में जमा किया गया पैसा कभी डूब नहीं सकता है। इसकी वजह यह है कि सरकार इस पर सॉवरेन गांरटी (Sovereign Guarantee) देती है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं पोस्ट ऑफिस की 2 ऐसी योजनाओं के बारे में, जिनमें निवेश कर आप बेहतर मुनाफा हासिल कर सकते हैं। (फाइल फोटो)  

PREV
17
Post Office की इन स्कीम्स में निवेश कर हासिल कर सकते हैं तगड़ा मुनाफा, जानें डिटेल
पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र (KVP) बचत स्कीम में पैसा लगाना काफी अच्छा रहता है। इसमें फिलहाल 6.9 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। किसान विकास पत्र स्कीम में निवेश करने की कोई अधिकतम सीमा नहीं है, लेकिन इसमें कम से कम निवेश 1000 रुपए का होना चाहिए। (फाइल फोटो)
27
किसान विकास पत्र में निवेश करने के लिए कम से कम 18 साल का होना जरूरी है। इसमें सिंगल अकाउंट के अलावा जॉइंट अकाउंट भी खोला जा सकता है। वैसे, इस योजना में नाबालिग भी खाता खोल सकते हैं, लेकिन उसकी देखभाल उनके अभिभावक को करनी होगी। (फाइल फोटो)
37
किसान विकास पत्र योजना में 2.5 साल का लॉक-इन पीरियड होता है। इसका मतलब है कि ढाई साल से पहले आप इसमें से अमाउंट नहीं निकाल सकते हैं। इस स्कीम में जमा की गई राशि पर इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80C के तहत टैक्स में छूट मिलती है। (फाइल फोटो)
47
पोस्ट ऑफिस के ही नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) स्कीम में निवेस करने पर सालाना 6.8 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। इसमें ब्याज की गणना सालाना आधार पर होती है, लेकिन निवेश की अवधि के पूरा होने पर ही ब्याज का भुगतान किया जाता है। (फाइल फोटो)
57
पोस्ट ऑफिस में नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) स्कीम के तहत अकाउंट खुलवाने के लिए कम से कम 1000 रुपए का निवेश करना जरूरी है। इसमें अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है। (फाइल फोटो)
67
इस स्कीम के तहत 3 वयस्क मिल कर जॉइंट अकाउंट भी खोल सकते हैं। यह अकाउंट किसी नाबालिग के नाम पर भी खोला जा सकता है। 10 साल से ज्यादा उम्र के नाबालिग का खाता उसके अभिभावक की देख-रेख में ही खोला जा सकता है। (फाइल फोटो)
77
पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम में निवेश करने पर इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80C के तहत टैक्स में छूट मिलती है। नया वित्त वर्ष शुरू होने के पहले टैक्स में छूट हासिल करने के लिए निवेश करना उन लोगों के लिए जरूरी हो जाता है, जो इसके दायरे में आते हैं। (फाइल फोटो)

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories