रिकरिंग डिप़ॉजिट (RD)
पोस्ट ऑफिस में रिकरिंग डिपॉजिट (RD) अकाउंट भी खोला जा सकता है। इसमें यह सुविधा रहती है कि आप हर महीने पैसे जमा कर सकते हैं। एकमुश्त पैसे जमा करने की कोई बाध्यता नहीं होती। इस अकाउंट में अधिकतम पैसे जमा करने की कोई लिमिट नहीं है। कोई चाहें जितनी भी रकम जमा कर सकता है। पोस्ट ऑफिस की आरडी में 5.8 फीसद की दर से सालाना कम्पाउंडिंग ब्याज मिल रहा है। अगर कोई हर महीने 12,500 इसमें जमा करता है, तो सालाना यह रकम 1,50,000 होगी। 27 साल के बाद यह 99 लाख रुपए हो जाएगा। अगर निवेश एक साल के लिए और बढ़ा दिया जाए तो 1 करोड़ से ज्यादा रकम हो जाएगी।
(फाइल फोटो)