Post Office की इन योजनाओं में निवेश कर बन सकते हैं करोड़पति, जानें डिटेल्स

बिजनेस डेस्क। हर कोई चाहता है कि उसके निवेश पर ज्यादा से ज्यादा मुनाफा मिले, इसके साथ रकम भी सुरक्षित रहे। कई प्राइवेट फाइनेंशियल कंपनियां (Private Financial Companies) कम समय में ज्यादा मुनाफे का लालच देकर लोगों को धोखा भी देती रही हैं। यही वजह है अपनी गाढ़ी कमाई का पैसा लगाने के पहले कोई भी उसकी सुरक्षा को लेकर सावधान रहता है। इस लिहाज से पोस्ट ऑफिस (Post Office) की योजनाएं काफी बेहतर हैं। 
(फाइल फोटो)
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 21, 2020 7:21 AM IST / Updated: Oct 21 2020, 12:53 PM IST

15
Post Office की इन योजनाओं में निवेश कर बन सकते हैं करोड़पति, जानें डिटेल्स

बन सकते हैं करोड़पति
पोस्ट ऑफिस की योजनाओं में निवेश करने पर मुनाफा तो अच्छा-खासा मिलता ही है, पैसा कभी नहीं डूब सकता। पोस्ट ऑफिस में जमा राशि की सुरक्षा की गारंटी सरकार देती है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं पोस्ट ऑफिस की कुछ ऐसी योजनाओं के बारे में, जिसमें निवेश करके आप करोड़पति बनने का सपना पूरा कर सकते हैं। 
(फाइल फोटो)
 

25

टाइम डिपॉजिट योजना (Time Deposit)
पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट (Time Deposit) योजना बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की तरह होती है। पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट योजना 1 साल से लेकर 5 साल तक के लिए होती है। 1 से 3 साल के लिए जमा पर 5.5 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है, वहीं 5 साल के लिए टाइम डिपॉजिट में 6.7 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है।
(फाइल फोटो)
 

35

पीपीएफ (PPF)
पोस्ट ऑफिस की पीपीएफ (PPF) स्कीम में निवेश करके भी अच्छा-खासा मुनाफा कमाया जा सकता है। इस स्कीम में कोई भी सालाना अधिकतम 1.5 लाख रुपए का निवेश कर सकता है। इस स्कीम की मेच्योरिटी 15 साल में होती है। इसे 5-5 साल के लिए आगे भी बढ़ाया जा सकता है। इस स्कीम में अभी 7.1 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। अगर कोई सालाना 1.5 लाख का निवेश इस स्कीम में 25 साल तक करे तो वह एक करोड़ रुपए का होगा। इस स्कीम में निवेश पर इनकम टैक्स की धारा 80 सी के तहत टैक्स में छूट भी मिलती है। 
(फाइल फोटो)

45

रिकरिंग डिप़ॉजिट (RD)
पोस्ट ऑफिस में रिकरिंग डिपॉजिट (RD) अकाउंट भी खोला जा सकता है। इसमें यह सुविधा रहती है कि आप हर महीने पैसे जमा कर सकते हैं। एकमुश्त पैसे जमा करने की कोई बाध्यता नहीं होती। इस अकाउंट में अधिकतम पैसे जमा करने की कोई लिमिट नहीं है। कोई चाहें जितनी भी रकम जमा कर सकता है। पोस्ट ऑफिस की आरडी में 5.8 फीसद की दर से सालाना कम्पाउंडिंग ब्याज मिल रहा है। अगर कोई हर महीने 12,500 इसमें जमा करता है, तो सालाना यह रकम 1,50,000 होगी। 27 साल के बाद यह 99 लाख रुपए हो जाएगा। अगर निवेश एक साल के लिए और बढ़ा दिया जाए तो 1 करोड़ से ज्यादा रकम हो जाएगी। 
(फाइल फोटो)
 

55

नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC)
पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) में भी निवेश कर अच्छा-खासा मुनाफा हासिल किया जा सकता है। नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट पर सालाना 6.8 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। इसका मेच्योरिटी पीरियड 5 साल का है। अगर हर महीने कोई 12,500 रुपए का एनएससी खरीदता है और मेच्योरिटी के बाद उसे आगे फिऱ बढ़ा देता है, तो आसानी से बड़ा फंड तैयार हो सकता है। इसमें भी इनकम टैक्स की धारा 80 सी के तहत छूट मिलती है। 
(फाइल फोटो)

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos