लिक्विड फंड्स से कैसे हैं अलग
लिक्विड फंड और अल्ट्रा-शॉर्ट अवधि के फंड के बीच मुख्य अंतर दोनों योजनाओं की मेच्योरिटी या ड्यूरेशन प्रोफाइल है। लिक्विड फंड्स डेट या मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करते हैं, जो 91 दिनों में मेच्योर हो जाते हैं। वहीं अल्ट्रा-शॉर्ट टर्म फंड्स की अवधि 3 से 6 महीने है। यील्ड कर्व आम तौर पर ऊपर की ओर झुका हुआ होता है। उदाहरण के लिए 15 सितंबर 2020 तक, 3 महीने (मेच्योरिटी) गवर्नमेंट सिक्योरिटीज (G-Sec) की यील्ड 3.31 फीसदी है, जबकि 6 महीने की G-Sec की यील्ड 3.53 फीसदी है और 1 साल की G-Sec की यील्ड 3.72 फीसदी है।
(फाइल फोटो)