रिपोर्ट में खुलासा : 2020 में गोल्ड ETF में बढ़ा निवेश, जूलरी से घटा लोगों का अट्रैक्शन

बिजनेस डेस्क। साल 2020 में दुनिया भर में गोल्ड में निवेश बढ़ा है। कोरानावायरस महामारी (Covid-19 Pandemic) के दौर में गोल्ड में निवेश को सुरक्षित माना गया। गोल्डहब (Gold Hub) की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 4 सालों में सबसे ज्यादा 2020 मे दुनिया भर में गोल्ड जूलरी से ज्यादा निवेशक गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF), गोल्ड बार (Gold Bar) और गोल्ड कॉइन्स (Gold Coins) के प्रति आकर्षित हुए। जानें डिटेल्स।
(फाइल फोटो)
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 27, 2020 4:07 AM IST / Updated: Dec 27 2020, 09:38 AM IST
17
रिपोर्ट में खुलासा : 2020 में गोल्ड ETF में बढ़ा निवेश, जूलरी से घटा लोगों का अट्रैक्शन
गोल्डहब (Gold Hub) की वेबसाइट पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक, इस साल दुनिया भर में 572 टन गोल्ड जूलरी के रूप में खरीदा गया। वहीं, निवेशकों ने 1130 टन गोल्ड (ईटीएफ, बार, क्वाइन) में निवेश किया। केंद्रीय बैंकों ने 233 टन गोल्ड और इंडस्ट्रीज ने 139 टन गोल्ड की खरीददारी की। (फाइल फोटो)
27
साल 2019 के मुकाबले इस साल गोल्ड ईटीएफ, गोल्ड बार और गोल्ड कॉइन में निवेश करीब दोगुना बढ़ा है। इसके पीछे कारण गोल्ड में निवेश का सुरक्षित होना बताया गया है। (फाइल फोटो)
37
मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि साल 2020 में कोरोना महामारी के चलते दुनिया भर में बाजार लंबे समय तक बंद रहे। इस वजह से जूलरी की खरीददारी पर असर पड़ा। पिछले 6 सालों में इस साल सबसे कम जूलरी की खरीददारी हुई है। (फाइल फोटो)
47
गोल्ड के ई-फॉर्म की तरफ निवेशकों का रुझान बढ़ रहा है। इसकी वजह यह है कि इसकी सुरक्षा की चिंता नहीं करनी पड़ती है। इसमें चार्जेज भी कम लगते हैं। इस साल दुनिया भर में सबसे कम करीब 572 टन गोल्ड जूलरी की खरीद हुई। गोल्डहब के डेटा के मुताबिक, पिछले साल 2019 में 1064 टन, 2018 में 1051 टन, 2017 में 1060 टन, 2016 में 953 टन और 2015 टन गोल्ड जूलरी की खरीददारी हुई थी। इस दौरान गोल्ड ईटीएफ, गोल्ड कॉइन और गोल्ड बार में 2015 में 485 टन, 2016 में 1072 टन, 2017 में 725 टन, 2018 में 572 टन, 2019 में 594 टन और 2020 में 1130 टन में निवेश हुआ। (फाइल फोटो)
57
इस साल केंद्रीय बैंकों ने गोल्ड में खरीददारी कम की है। गोल्डहब के मुताबिक, इस साल दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों ने महज 233 टन गोल्ड खरीदे, जबकि पिछले साल 385 टन गोल्ड की खरीददारी हुई थी। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने पिछले कुछ समय से गोल्ड में खरीददारी बढ़ाई है। (फाइल फोटो)
67
आंकड़ों के मुताबिक, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 2009 की चौथी तिमाही में 557.746 टन गोल्ड की खरीदारी की थी। इसके बाद के वर्षों में रिजर्व बैंक ने गोल्ड की ज्यादा खरीददारी नहीं की। 2018 की दूसरी तिमाही से रिजर्व बैंक ने गोल्ड की खरीददारी बढ़ानी शुरू की। 2020 की तीसरी तिमाही में रिजर्व बैंक ने 668.246 टन गोल्ड की खरीददारी की है। (फाइल फोटो)
77
दुनिया भर में गोल्ड ईटीएफ में निवेश में बढ़ा है। भारत में एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स ऑफ इंडिया (AMFI) के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल मार्च के बाद से लगातार गोल्ड ईटीएफ में निवेश जारी रहा। मार्च में 194.95 करोड़ का आउटफ्लो रहा और अप्रैल में 730.93 करोड़ का। मई में 815.03 करोड़, जून में 494.23 करोड़, जुलाई में 921.19 करोड़, अगस्त में 907.85 करोड़, सितंबर में 597.26 करोड़ और अक्टूबर में गोल्ड ईटीएफ में 384.21 करोड़ रुपए का इनफ्लो बना रहा। नवंबर में 141.09 करोड़ रुपए का आउटफ्लो रहा। हालांकि, निवेशकों का रुझान अभी भी गोल्ड ईटीएफ की तरफ बना हुआ है। (फाइल फोटो)
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos