IRCTC का बड़ा ऑफर, सभी सुविधाओं समेत वैष्णो देवी यात्रा मात्र 5,795 रुपये में, देखें सरकार का टूरिज्म प्लान

बिजनेस डेस्क। भारतीय रेलवे टूरिज्म को प्रमोट करने  लीजिंग कॉन्सेप्ट पर लगातार आगे बढ़ रही है।  इस प्लान के मुताबिक पूरी ट्रेन या उसके कुछ कोच लीज पर दिए जाएंगे। जो कंपनी इसे लीज पर लेगी वो इसमें  कल्चरल, धार्मिक और अन्य तरह के थीम के मुताबिक छोटा बदलाव कर सकती है। वहीं इस समय नवरात्रि के बाद भी आपको माता के दरबार पहुंचने का बेहतर मौका दिया जा रहा है । आप इस सीजन वैष्णो देवी ( Mata Vaishno Devi) की यात्रा बहुत ही कम खर्चे पर कर सकते हैं। IRCTC टूरिज्म पर्यटन वैष्णो देवी (Vaishno devi tour package) संचालित कर रहा है। इसमें वैष्णो धाम में तीन रात और चार दिनों का टूर पैकेज होगा। देखिए इस टूर में क्या- क्या शामिल है... 

Asianet News Hindi | Published : Oct 16, 2021 5:59 AM IST
110
IRCTC का बड़ा ऑफर, सभी सुविधाओं समेत वैष्णो देवी यात्रा मात्र 5,795 रुपये में, देखें सरकार का टूरिज्म प्लान

इस टूर की जानकारी आईआरसीटीसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर की है। टूर पैकेज कुल  5795 रुपये प्रति व्यक्ति के लिए उपलब्ध कराया गया है। इतनी कम कीमत पर शायद कहीं और शानदार टूर उपलब्ध कराया जाए। देखिए इस टूर में क्या- क्या शामिल है। 

210

वैष्णो देवी टूर  – नई दिल्ली से शुरू होकर -जम्मू पहुंचेगा, इसके बाद कटरा फिर बाणगंगा से वापसी होगी तो कटरा फिर जम्मू इसके बाद नई दिल्ली वापसी होगी। (फाइल फोटो)

310

फर्स्ट डे – नई दिल्ली
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से जाट स्पेशल ट्रेन रात 8 बजकर 40 मिनट पर रवाना होगी। इसमें एसी 3 टियर की सुविधा मिलेगी। (फाइल फोटो)

410

सेकंड डे – जम्मू – कटरा
सुबह 05:00 बजे ये ट्रेन जम्मू रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। जम्मू रेलवे स्टेशन से कटरा तक नॉन AC गाड़ी में पिकअप किया जाएगा। इसके बाद यात्रा पर्ची लेने के लिए सरस्वती धाम में रास्ते में रुकाजाएगा। होटल में चेक-इन किया जाएगा। इसके बाद  बाणगंगा तक नाश्ता और ड्रॉप सुविधा उपलब्ध होगी। यहां मंदिर में दर्शन होंगे। देर शाम होटल में वापसी होगी। यहां  रात का खाना और नाइट हॉल्ट यहीं होगा।

510

थर्ड जे – कटरा – जम्मू
सुबह के ब्रेकफास्ट के बाद आप कहीं घूमने जा सकते हैं। हांलाकि दोपहर 12 बजे चेक-आउट करना होगा। इसके बाद लंच परोसा जाएगा। दोपहर के भोजन के बाद 02:00 बजे बस से जम्मू रेलवे स्टेशन के लिए प्रस्थान किया जाएगा।  कांड कंडोली मंदिर, रघुनाथजी मंदिर और बागे बहू गार्डन के मार्ग में दर्शन, बाद में जम्मू रेलवे स्टेशन पर शाम 7 बजे तक पहुंचाया जाएगा। यहां एनडीएलएस – जाट एसपीएल -02426 पर रात 9 बजकर 25 मिनट पर बोर्डिंग के लिए पहुंचना होगा। ( फाइल फोटो)

610

फोर्थ डे –  नई दिल्ली आगमन
सुबह 05:55 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आगमन हो जाएगा। इसके बाद यात्री अपने गंतव्य के लिए रवाना हो सकते हैं। (फाइल फोटो)

710

इस तरह बहुत कम खर्चे में रेलवे आपको मां वैष्णोदेवी के दर्शन करा रहा है, इसकी अधिक जानकारी आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।  

810

इंडियन रेलवे लीजिंग कॉन्सेप्ट पर आगे बढ़ रही
इंडियन रेलवे अब रेलवे टूरिज्म को प्रमोट करने के लिए लीजिंग कॉन्सेप्ट पर आगे बढ़ रही है।  इस योजना के मुताबिक पूरी ट्रेन या उसके कुछ कोच लीज पर दिए जाएंगे। जो कंपनी इसे लीज पर लेगी वो इसमें  कल्चरल, रिलिजन और अन्य तरह के थीम के मुताबिक छोटा बदलाव कर सकती है। इसके लिए रेल मंत्रालय ने एग्जिक्युटिव डायरेक्टर स्तरीय कमेटी का गठन किया है, यह कमेटी इससे संबंधित पॉलिसी और टर्म एंड कंडिशन के बारे में फैसला लेगी। 

910

थीम बेस्ड पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
रेल मंत्रालय के अनुसार वर्तमान में बहुत कम संख्या में टूरिस्ट ट्रेन (Tourist Train) चलाई जा रहीं हैं। इनमें भी अधिकतर ट्रेन धार्मिक पर्यटन स्थलों की सैर कराती हैं। देश में सुंदर पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने के लिए अब ट्रेनों को ध्रार्मिक स्थानों के अलावा भी संचालित किए जाने की योजना बनाई जा रही है।    इसके लिए रेलवे ऐसे लोगों को व्यवसाय का मौका देगी जो देश के प्रमुख पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराने के लिए एक योजनाबद्ध तरीके से काम कर सकते हैं। 

1010

पांच साल के लिए ट्रेन दिए जाएंगे लीज पर
रेलवे बोर्ड (Railway Board) से मिली जानकारी के अनुसार इच्छुक पार्टी को ट्रेन कम से कम पांच साल तक के लिए लीज पर दिए जाएंगे। ट्रेन की लीज की अवधि बढ़ाई भी जा सकेगी, यदि डिब्बे की आयु और बचेगी। संबंधित पक्ष का कम से कम उतने डिब्बे किराये पर लेने होंगे, जिससे कि एक ट्रेन तो तैयार हो ही जाए। उन्हें टूरिस्ट सर्किट का रूट, स्टॉपेज, टैरिफ आदि डिसाइड करने का अधिकार मिलेगा।( फाइल फोटो)

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos