बिजनेस डेस्क। भारतीय रेलवे टूरिज्म को प्रमोट करने लीजिंग कॉन्सेप्ट पर लगातार आगे बढ़ रही है। इस प्लान के मुताबिक पूरी ट्रेन या उसके कुछ कोच लीज पर दिए जाएंगे। जो कंपनी इसे लीज पर लेगी वो इसमें कल्चरल, धार्मिक और अन्य तरह के थीम के मुताबिक छोटा बदलाव कर सकती है। वहीं इस समय नवरात्रि के बाद भी आपको माता के दरबार पहुंचने का बेहतर मौका दिया जा रहा है । आप इस सीजन वैष्णो देवी ( Mata Vaishno Devi) की यात्रा बहुत ही कम खर्चे पर कर सकते हैं। IRCTC टूरिज्म पर्यटन वैष्णो देवी (Vaishno devi tour package) संचालित कर रहा है। इसमें वैष्णो धाम में तीन रात और चार दिनों का टूर पैकेज होगा। देखिए इस टूर में क्या- क्या शामिल है...