bank employees को मिलने वाले भत्ते
वेतन के अलावा, भारतीय स्टेट बैंक में अधिकारियों को विभिन्न प्रकार के अन्य लाभ भी मिलते हैं, जिनमें अखबार अलाउंस, पेट्रोल अलाउंस, मनोरंजन, होम मैंटेनेंस, किताबें और पत्रिका अलाउंस, अटैची अलाउंस, टेलीफोन बिल जैसी दर्जनों सुविधाएं दी जाती हैं। भारतीय स्टेट बैंक में कार्यरत क्लर्कों को भी पेट्रोल भत्ता, मनोरंजन भत्ता, अखबार अनुदान मिलता है। अधिकतर बैंको में एसबीआई कर्मचारियों के समकक्ष वेतन और सुविधाएं दी जाती हैं।