बिजनेस डेस्क। भारत के सबसे अमीर बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी (Nita Ambani) की इकलौती बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) की शादी 12 दिसंबर 2018 को पीरामल ग्रुप (Piramal Group) के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर आनंद पीरामल (Ananad Piramal) से हुई। यह दुनिया की सबसे शानदार और महंगी शादियों में से एक थी। इस शादी में हर क्षेत्र की बड़ी हस्तियों ने शिरकत की थी। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के सितारों का जमावड़ा इस शादी में लगा था। बता दें कि ईशा अंबानी और आनंद पीरामल में पहले से दोस्ती थी। पीरामल और अंबानी फैमिली में पहले से ही अच्छे संबंध थे। आनंद पीरामल करियर संबंधी सलाह लेने के लिए अक्सर मुकेश अंबानी से मिला करते थे। हार्वर्ड बिजनेस स्कूल (Harvard Business School) और यूनिवर्सिटी ऑफ पेन्सिलवेनिया (University of Pennsylvania) से डिग्री लेने के बाद वे फाइनेंशियल एक्सपर्ट के तौर पर अपना करियर बनाना चाहते थे, लेकिन मुकेश अंबानी ने उन्हें सीधे बिजनेस में ही उतरने की सलाह दी। वहीं, ईशा अंबानी अमेरिका की येल यूनिवर्सिटी (Yale University) और स्टैनफोर्ड ग्रैजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस (Stanford Graduate School of Business) से डिग्री लेने के बाद फैमिली बिजनेस से जुड़ चुकी थीं। ईशा अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के जियो (Jio) का काम संभाल लिया था। सभी जानते हैं कि पहला जियो फोन उन्होंने ही लॉन्च किया था। मुकेश अंबानी आनंद पीरामल को काफी पसंद करते थे। वहीं, स्वभाव और पसंद में फर्क होने के बावजूद ईशा अंबानी आनंद पीरामल को बेहद चाहती थीं। शादी के कुछ महीनों के बाद ईशा अंबानी ने एक मशहूर मैगजीन को इंटरव्यू देते हुए बताया था कि आखिर उन्होंने आनंद पीरामल से ही शादी क्यों की। जानें दोनों की खूबियों और पसंद-नापसंद के बारे में।