Post Office में है सेविंग्स अकाउंट तो 11 दिसंबर तक यह जरूर कर लें यह काम, नहीं तो देना पड़ेगा जुर्माना

बिजनेस डेस्क। पोस्ट ऑफिस (Post Office) में सेविंग्स अकाउंट खोलना हर लिहाज से अच्छा रहता है। अब पोस्ट ऑफिस के सेविंग्स अकाउंट में भी बैंकों जैसी सुविधा मिलती है। वहीं, पोस्ट ऑफिस में बचत खाता खोल कर या इसकी दूसरी योजनाओं में निवेश करना बैंकों की तुलना में बेहतर होता है। यह जमा किए गए पैसे की सुरक्षा की गारंटी होती है। इसलिए लोगों का रुझान अब पोस्ट ऑफिस में अकाउंट खोलने की तरफ बढ़ रह है। वहीं, अब पोस्ट ऑफिस में  सेविंग्स अकाउंट से जुड़े एक नियम में बदलाव किया गया है। इसे जानना जरूरी है, नहीं तो अलग से चार्ज देना  पड़ सकता है।
(फाइल फोटो)
 

Asianet News Hindi | Published : Nov 29, 2020 8:06 AM IST / Updated: Nov 29 2020, 01:38 PM IST
16
Post Office में  है सेविंग्स अकाउंट तो 11 दिसंबर तक यह जरूर कर लें यह काम, नहीं तो देना पड़ेगा जुर्माना

500 रुपए मिनिमम बैलेंस रखना जरूरी
नए नियमों के तहत अब पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट में 500 रुपए का मिनिमम बैलेंस रखना जरूरी है। ऐसा नहीं करने की स्थिति में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।
(फाइल फोटो)

26

पोस्ट ऑफिस ने ट्वीट करके दी है जानकारी
बता दें कि इसके बारे में पोस्ट ऑफिस ने ट्वीट करके जानकारी दी है। पोस्ट ऑफिस के ट्वीट के मुताबिक, 11 दिसंबर तक 500 रुपए का न्यूनतम बैलेंस जरूर सेविंग्स अकाउंट में होना चाहिए।
(फाइल फोटो)
 

36

लगेगा मेंटेनेंस चार्ज
बता दें कि 11 दिसंबर से पहले ऐसा नहीं करने पर खाताधारकों को मेंटेनेंस चार्ज का भुगतान करना होगा। लोग पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं में बेहतर और सुरक्षित रिटर्न के लिए निवेश करते हैं।
(फाइल फोटो)
 

46

क्या है नियम
पोस्ट ऑफिस की वेबसाइट के मुताबिक,  नियमों के मुताबिक, अगर वित्तीय वर्ष के अंत तक 500 रुपए का मिनिमम बैलेंस बरकरार नहीं रखा जाता है, तो वित्त वर्ष के आखिरी दिन अकाउंट से 100 रुपये की मेंटेनेंस फीस काट ली जाती है। फीस काटने के बाद अगर खाते में बैलेंस जीरो हो गया तो यह अपने आप बंद हो जाएगा।
(फाइल फोटो)
 

56

500 रुपए में खुलता है पोस्‍ट ऑफिस में खाता
पोस्ट ऑफिस में सेविंग्स अकाउंट 500 रुपए में खुल जाता है। एक पोस्‍ट ऑफिस में एक ही सेविंग्स अकाउंट खुलवाया जा सकता है। इस समय पोस्‍ट ऑफिस के सेविंग्‍स अकाउंट पर सालाना ब्याज दर 4 फीसदी है। किसी भी बैंक में सेविंग्स अकाउंट पर इतना ब्याज नहीं मिलता। इसे सिंगल या जॉइंट तौर पर, 10 साल से ज्यादा उम्र के नाबालिग बच्चे के नाम पर और दिमागी रूप से कमजोर व्यक्ति के लिए भी खुलवाया जा सकता है।
(फाइल फोटो)
 

66

मिलती हैं ये सुविधाएं
पोस्‍ट ऑफिस में  सेविंग्‍स अकाउंट खोलने पर चेक और एटीएम की सुविधा, नॉमिनेशन सुविधा, अकाउंट एक पोस्‍ट ऑफिस से दूसरे में ट्रांसफर कराने की सुविधा, इंट्रा ऑपरेबल नेटबैंकिंग व मोबाइल बैंकिंग की सुविधा और पोस्‍ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट्स के बीच ऑनलाइन फंड ट्रांसफर की सुविधा मिलती है। सेविंग्स अकाउंट को एक्टिव रखने के लिए 3 वित्त वर्षों के अंदर कम से कम एक बार डिपॉजिट या विदड्रॉल करना जरूरी है।
(फाइल फोटो)
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos