LIC की यह पॉलिसी है खास, एक बार पैसा जमा करने के बाद जिंदगीभर मिलेगी पेंशन

बिजनेस डेस्क। लाइफ इन्श्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) सरकारी क्षेत्र की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है। एलआईसी ने लोगों की अलग-अलग जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कई तरह के प्लान पेश किए हैं। एलआईसी की कुछ स्कीम उन लोगों को ध्यान में रख कर बनाई गई है, जो अपने निवेश पर नियमित आमदनी हासिल करना चाहते हैं। आजकल नौकरी सरकारी हो या प्राइवेट, नियमित पेंशन की सुविधा नहीं मिलती। ऐसे में, लोगों के लिए रिटायरमेंट के बाद नियमित आमदनी हासिल करने के लिए निवेश करना जरूरी हो गया है।एलआईसी की जीवन शांति (Jeevan Shanti) पॉलिसी में निवेश कर नियमित आमदनी का प्रबंध किया जा सकता है। बता दें कि एलआईसी की योजनाओं में निवेश सौ फीसदी सुरक्षित होता है। इसकी वजह यह है कि यहां जमा किए गए धन पर सरकार की सॉवरेन गारंटी (Sovereign Guarantee) मिलती है। एलआईसी में जमा किया गया पैसा कभी डूब नहीं सकता। जानें इस प्लान के बारे में।
(फाइल फोटो)

Asianet News Hindi | Published : Jan 3, 2021 3:58 AM IST / Updated: Jan 03 2021, 09:48 AM IST
17
LIC की यह पॉलिसी है खास, एक बार पैसा जमा करने के बाद जिंदगीभर मिलेगी पेंशन
एलआईसी (LIC) की जीवन शांति पॉलिसी में निवेश कर व्यक्ति जीवन भर मासिक पेंशन की व्यवस्था कर सकता है। इससे रिटायरमेंट के बाद के खर्च आसानी से पूरे किए जा सकते हैं। यह एक सिंगल प्रीमियम प्लान है। (फाइल फोटो)
27
जीवन शांति पॉलिसी में दो तरह के ऑप्शन मिलते हैं। पहला है इमीडिएट एन्युटी (Immediate Annuity) और दूसरा है डेफर्ड एन्युटी (Deferred Annuity)। इमीडिएट एन्युटी में शुरुआती निवेश के बाद तुरंत पेमेंट मिलना शुरू हो जाता है, वहीं डेफर्ड एन्युटी में नियमित रूप से भुगतान नहीं किया जाता है। इसमें पहले धन जुटाया जाता है। (फाइल फोटो)
37
इस पॉलिसी के तहत इमीडिएट एन्युटी का ऑप्शन चुनने के तुरंत बाद ही पेंशन की सुविधा मिल जाती है। वहीं, डेफर्ड एन्युटी के ऑप्शन में पॉलिसी लेने के 5,10,15 या 20 साल बाद पेंशन की सुविधा मिलती है। (फाइल फोटो)
47
एलआईसी की इस योजना के तहत पेंशन की रकम निश्चित नहीं है। यह निवेश, उम्र और डेफरमेंट पीरियड पर निर्भर करता है। इसमें डेफरमेंट पीरियड (निवेश और पेंशन शुरू होने के बीच की अवधि) जितनी ज्यादा होगी या उम्र जितनी ज्यादा होगी, पेंशन उतनी ही मिलेगी। (फाइल फोटो)
57
एलआईसी की इस पॉलिसी में निवेश पर फीसदी के हिसाब से पेंशन मिलता है। अगर कोई 10 लाख रुपए के निवेश पर 5 साल बाद पेंशन शुरू कराता है, तो 9.18 फीसदी रिटर्न के हिसाब से सालाना 91800 रुपए बतौर पेंशन पा सकता है। (फाइल फोटो)
67
एलआईसी की इस योजना को न्यूनतम 30 वर्ष और अधिकतम 85 वर्ष तक के व्यक्ति ले सकते हैं। जीवन शांति पॉलिसी में लोन लेने की सुविधा भी मिलती है। पेंशन शुरू होने के 1 वर्ष बाद इसे सरेंडर भी किया जा सकता है। इस पॉलिसी को ऑफलाइन और साथ ही ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है। (फाइल फोटो)
77
एलआईसी की जीवन शांति पॉलिसी में कोई चाहे तो तुरंत अपनी पेंशन शुरू करा सकता है और चाहे तो बाद में भी शुरू करा सकता है। अगर किसी की उम्र 40 साल है और वह इस प्लान में एक बार 10 लाख रुपए का निवेश करता है, तो तुरंत या फिर 5, 10, 15 या फिर 20 साल बाद पेंशन पाने का विकल्प मिलेगा। (फाइल फोटो)
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos