कितने साल का पॉलिसी टर्म
माइक्रो बचत इन्श्योरेंस प्लान का पॉलिसी टर्म 10 से 15 साल का होगा। इस प्लान में सालाना, अर्धवार्षिक, तिमाही और मासिक आधार पर प्रीमियम दिया जा सकता है। इसमें एलआईसी के एक्सीडेंटल राइडर जोड़ने की सुविधा भी मिलेगी। हालांकि, इसके लिए अलग से प्रीमियम देना होगा।
(फाइल फोटो)