रोज सिर्फ 28 रुपए जमा करने पर मिलेंगे कई तरह के फायदे, जानें क्या है यह स्कीम

बिजनेस डेस्क। अक्सर जिन लोगों की कमाई कम होती है, वे बचत नहीं कर पाते। बचत करना सबों के लिए जरूरी है। मुसीबत के समय में छोटी बचत भी काम आती है। जिन लोगों की कमाई कम है, उके लिए लाइफ इन्श्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) ने एक खास स्कीम शुरू की है। इस स्कीम में किसी दुर्घटना या आकस्मिक मौत की स्थिति में लाइफ कवर तो मिलता ही है, पॉलिसी के मेच्योर होने पर अच्छा-खासा रिटर्न भी मिलता है। जानें इस स्कीम के बारे में।
(फाइल फोटो)
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 8, 2020 4:14 AM IST
18
रोज सिर्फ 28 रुपए जमा करने पर मिलेंगे कई तरह के फायदे, जानें क्या है यह स्कीम

क्या है यह योजना
लाइफ इन्श्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) की इस योजना का नाम माइक्रो बचत बीमा योजना (Micro Bachat Insurance Policy) है। इसमें पॉलिसीधारक की आकस्मिक मौत हो जाने पर फैमिली को आर्थिक सुरक्षा मिलती है। इसके साथ ही प्लान के मेच्योर हो जाने पर एकमुश्त राशि भी मिलती है। 
(फाइल फोटो)

28

कौन ले सकता है प्लान
यह इन्श्योरेंस पॉलिसी सिर्फ 18 से 55 साल तक की उम्र के लोग ले सकते हैं। इसके लिए किसी तरह की मेडिकल जांच की जरूरत नहीं है। अगर कोई 3 साल तक लगातार प्रीमियम भरता है और उसके बाद प्रीमियम नहीं भर पाता है तो उसे 6 महीने तक इन्श्योरेंस की सुविधा मिलती रहेगी। अगर ये प्रीमियम पॉलिसीधारक 5 साल तक भरता है तो उसे 2 साल का ऑटो कवर मिलेगा। 
(फाइल फोटो)
 

38

लोन की भी मिलेगी सुविधा
माइक्रो बचत नाम के इस नियमित प्रीमियम वाले प्लान में कई तरह के फीचर्स हैं। इस इन्श्योरेंस प्लान में 50 हजार रुपए से लेकर 2 लाख रुपए तक का बीमा मिलेगा। ये नॉन लिंक्ड इन्श्योरेंस प्लान है। इस प्लान के तहत पॉलिसी में लॉयल्टी का फायदा भी मिलेगा। अगर किसी ने 3 साल तक प्रीमियम दिया है तो उसे इस माइक्रो बचत प्लान में लोन की सुविधा भी मिलेगी।
(फाइल फोटो)
 

48

कितने साल का पॉलिसी टर्म
माइक्रो बचत इन्श्योरेंस प्लान का पॉलिसी टर्म 10 से 15 साल का होगा। इस प्लान में सालाना, अर्धवार्षिक, तिमाही और मासिक आधार पर प्रीमियम दिया जा सकता है। इसमें एलआईसी के एक्सीडेंटल राइडर जोड़ने की सुविधा भी मिलेगी। हालांकि, इसके लिए अलग से प्रीमियम देना होगा।
(फाइल फोटो)

58

रोज 28 रुपए में  2 लाख का इन्श्योरेंस
इसके स्कीम के तहत 18 साल की उम्र का कोई व्यक्ति अगर 15 साल वाला प्लान लेता है तो उसे प्रति हजार 51.5 रुपए प्रीमियम देना होगा। वहीं, 25 साल की उम्र वाले को इसी अवधि के लिए 51.60 रुपए और 35 साल की उम्र वाले को 52.20 रुपए प्रीमियम प्रति हजार देना होगा। 10 साल के प्लान में प्रीमियम 85.45 से 91.9 रुपए प्रति हजार रुपए होगा। प्रीमियम में 2 फीसदी की छूट भी मिलेगी। 
(फाइल फोटो)
 

68

सरेंडर भी कर सकते हैं प्लान
अगर किसी को यह इन्श्योरेंस पसंद नहीं आता है तो 15 दिन के भीतर प्लान को सरेंडर किया जा सकता है। अगर 35 साल का कोई व्यक्ति 1 लाख रुपए के सम अश्योर्ड वाली 15 साल की पॉलिसी लेता है, तो उसे सालाना 5116 रुपए प्रीमियम देना होगा। चालू पॉलिसी में 70 फीसदी तक रकम का लोन मिलेगा। 
(फाइल फोटो)

78

समझें कैलकुलेशन
अगर किसी व्यक्ति ने 35 साल की उम्र में 15 साल के लिए इस पॉलिसी को लिया है तो उसे सालाना 52.20 रुपए (1 हजार रुपए बीमित राशि पर) प्रीमियम जमा करना होगा। इसी तरह यदि कोई 2 लाख रुपए की बीमित राशि लेता है, तो उसे सालाना 52.20 x 100 x 2 यानी 10,300 रुपए जमा करने होंगे। इस तरह रोज 28 रुपए यानी महीने में 840 रुपए का प्रीमियम जमा करना होगा।
(फाइल फोटो)

88

टैक्स में मिलेगी छूट
इस स्कीम में लोन की सुविधा लेने पर 10.42 फीसदी की दर से ब्याज देना होगा। प्रीमियम के भुगतान के लिए 1 महीने तक ती छूट रहेगी। इस पॉलिसी के लिए मेच्युरिटी की अधिकतम उम्र 70 साल होगी। इस पॉलिसी में प्रीमियम भुगतान पर इनकम टैक्स के सेक्शन 80 सी के तहत टैक्स की छूट भी मिलेगी। 
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos