बिजनेस डेस्क। देश के सबसे अमीर कारोबारी और रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी (Nita Ambani) की इकलौती बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) की डायरेक्टर हैं। अभी हाल ही में दुनिया की बड़ी कंपनियों ने रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) में निवेश किया है। रिलायंस रिटेल अब भारत की सबसे बड़ी कंपनी बन कर उभर चुकी है। ईशा अंबानी अमेरिका की येल यूनिवर्सिटी और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से डिग्री लेने के बाद फैमिली के बिजनेस से जुड़ गई थीं। जियो (Jio) फोन की लॉन्चिंग उन्होंने ही की थी। ईशा अंबानी जब 16 वर्ष की थीं, तभी उनका नाम फोर्ब्स (Forbes) की टॉप 10 करोड़पति उत्तराधिकारियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आया था। आज ईशा अंबानी भारत ही नहीं, दुनिया के टॉप बिजनेस वुमन्स में शामिल हैं। उनकी बॉलीवुड की टॉप सेलिब्रिटीज से फ्रेंडशिप है। एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा उनकी बेस्ट फ्रेंड मानी जाती हैं। लेकिन ईशा अंबानी का ज्यादा समय बिजनेस से जुड़ी जिम्मेदारियों को पूरा करने में ही बात जाता है। कोई भी समझ सकता है कि ईशा अंबानी की लाइफस्टाइल कितनी शानदार होगी। ईशा अंबानी की शादी पीरामल ग्रुप (Piramal Group) के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर आनंद पीरामल (Anand Piramal) से हुई है। देखें उनकी कुछ तस्वीरें।