अनन्या बिड़ला (Ananya Birla)
अनन्या, भारत के मशहरू उद्योगपति घराने बिड़ला से ताल्लुक रखती हैं। वे कुमार मंगलम बिड़ला की बड़ी बेटी है। अनन्या बेहद खूबसूरत हैं। उन्होंने एक म्यूजिशियन के तौर पर अपना करियर बनाया है। अनन्या बिड़ला एक शानदार सिंगर हैं और इंडिया की पहली ऐसी आर्टिस्ट हैं, जिनके इंग्लिश सिंगल को प्लैटिनम सर्टिफिकेट मिला है। प्लैटिनम सर्टिफिकेट मिलने का मतलब है कि किसी ऐल्बम की 1 मिलियन कॉपी बिकी हो या फिर किसी सिंगल की 2 मिलियन कॉपी। अनन्या ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स और मैनेजमेंट में बैचलर की डिग्री ली। हालांकि, उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी नहीं की और बीच में ही छोड़ दिया।