आधार कार्ड का नहीं हो सके गलत इस्तेमाल, इसके लिए जानें क्या करने होंगे उपाय

बिजनेस डेस्क। आज के समय में सबसे जरूरी डॉक्युमेंट आधार कार्ड है। आधार कार्ड के बिना कई काम नहीं हो सकते। यह देश के हर नागरिक के लिए बेहद जरूरी बन गया है। इसमें कई महत्वपूर्ण जानकारियां होती हैं। अगर आधार कार्ड की सुरक्षा पर ध्यान नहीं दिया गया तो उसका गलत इस्तेमाल किया जा सकता है। भारत सरकार आधार कार्ड के डेटा की प्राइवेसी मेंटेन करने के लिए कई जरूरी कदम उठा रही है। ऐसे में, लोगों को भी इसे लेकर सतर्क रहना चाहिए। जानें किन तरीकों का इस्तेमाल कर आप अपने आधार कार्ड के डेटा को सेफ रख सकते हैं।
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 16, 2020 9:04 AM IST

17
आधार कार्ड का नहीं हो सके गलत इस्तेमाल, इसके लिए जानें क्या करने होंगे उपाय

कर सकते हैं बायोमीट्रक लॉक
आधार कार्ड के डेटा को सुरक्षित रखने के लिए सबसे बेहतर तरीका है उसके बायोमीट्रक लॉक का ऑप्शन अपनाना। बायोमीट्रिक लॉक या अनलॉक एक ऐसी सर्विस है, जिसके जरिए आधार कार्ड धारक कुछ समय के लिए अपने बायोमीट्रिक को लॉक कर देता है और जरूरत पड़ने पर फिर उसे अनलॉक कर देता है। इससे डेटा की प्राइवेसी को कोई खतरा नहीं पहुंचता। 

27

बायोमीट्रिक लॉक से फायदा
बायोमीट्रिक लॉक से यह फायदा है कि कोई भी आधार कार्ड में मौजूद बायोमीट्रिक डेटा का गलत इस्तेमाल नहीं कर सकेगा। इसमें खास तौर पर आंखों की पुतली और फिंगरप्रिंट के जरिए एक्सेस किए जाने वाले डेटा होते हैं।
 

37

कैसे कर सकते हैं लॉक
आधार कार्ड को लॉक करने के लिए 16 डिजिट का वर्चुअल आईडी नंबर होना चाहिए। अगर किसी के पास वर्चुअल आईडी नंबर (VID) नहीं है, तो इसे एसएमएस के जरिए जनरेट किया जा सकता है। 

47

इसके लिए क्या करें
वर्चुअल आईडी मैसेज के जरिए जनरेट करने के लिए मैसेज बॉक्स में GVID लिख कर स्पेस दें और फिर आधार कार्ड के अंतिम 4 या 8 डिजिट लिख दें। इसके बाद इस मैसेज को 1947 पर भेज दें। 
 

57

क्या है लॉक-अनलॉक की प्रॉसेस
इसके लिए रेजिडेंट पोर्टल पर  My Adhaar सेक्शन में जाएं। वहां पर आधार सर्विसेस में Lock & Unlock पर क्लिक करें। इसमें UID लॉक रेडियो बटन पर क्लिक करें और आधार नंबर डालें। इसके बाद इसमें पूरा नाम, पिनकोड और लेटेस्ट डिटेल डालने के बाद सिक्युरिटी कोड भर  दें। इसके बाद ओटीपी के लिए क्लिक करें या TOTP को सिलेक्ट कर सबमिट बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आगे की प्रॉसेस शुरू होगी।

67

अनलॉक के लिए  VID नंबर जरूरी
आधार कार्ड को अनलॉक करने के लिए VID नंबर का होना जरूरी है। अगर आप अपने 16 डिजिट के  VID नंबर को भूल जाते हैं, तो फिर से उसे हासिल किया जा सकता है। इसके लिए आपको RVID लिखकर स्पेस के बाद आधार नंबर के ​अंतिम 4 या 8 डिजिट लिखना होगा और इसे 1947 पर भेजना होगा। VID मिलने के बाद रेडियो बटन पर क्लिक करना होगा और वहां VID नंबर भरना होगा। इसके बाद सिक्युरिटी कोड डाल कर ओटीपी मंगाना होगा। अगर TOTP सेलेक्ट कर सबमिट पर क्लिक करते हैं तो इसके बाद भी आधार कार्ड अनलॉक हो जाएगा।

77

आधार बायोमीट्रिक्स को कैसे करें लॉक या अनलॉक 
इसके लिए भी रेजिडेंट पोर्टल पर जाना होगा। इस पोर्टल पर My Adhaar सेक्शन में Aadhaar Service सर्विस में जाने परमे lock/unlock biometrics का ऑप्शन मिलेगा। यहां अपना आधार नंबर या  VID नंबर डालना होगा। इसके बाद कैप्चा कोड डालने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। ओटीपी डालने के बाद इसे सबमिट कर दें। इसके बाद आपका बायोमीट्रिक लॉक हो जाएगा। आधार बायोमीट्रिक को अनलॉक करने के लिए भी इसी प्रॉसेस को अपनाना होता है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos