बिजनेस डेस्क। सभी लोग इस बात को जानते हैं कि भारत के सबसे बड़े उद्योगपतियों में एक धीरूभाई अंबानी की मृत्यु के बाद उनके दोनों बेटों में कारोबार के बंटवारे को लेकर बहुत संघर्ष चला था। हालत ऐसी हो गई थी कि दोनों भाइयों में बोलचाल तक बंद हो गई थी। वे एक-दूसरे को फूटी आंखों देखने को भी तैयार नहीं थे। अंबानी परिवार में बंटवारे को लेकर विवाद की चर्चा पूरे देश में थी। ऐसा लग रहा था कि इस विवाद का कोई शांतिपूर्ण हल नहीं निकल पाएगा।