अभी बेटे अनंत को ग्रूम कर रहे हैं मुकेश अंबानी, आकाश-ईशा के बाद 'साम्राज्य' में मिलेगी बहुत बड़ी जिम्मेदार

बिजनेस डेस्क। मुकेश अंबानी के तीनों बेटे-बेटी कारोबार में कूद चुके हैं। आकाश और ईशा पहले से ही पिता के कारोबारी साम्राज्य का हिस्सा थे, मगर अनंत को उनके भाई-बहनों की तरह आगे नहीं किया गया था। कुछ महीने पहले 16 मार्च को अनंत अंबानी को जियो प्लेटफॉर्म बोर्ड में डायरेक्टर के तौर पर अपाइंट किया गया। मार्च 2019 तक अनंत के पास ग्रुप के मैनेजमेंट में कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं थी। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 3, 2020 12:18 PM / Updated: Jul 03 2020, 12:37 PM IST
16
अभी बेटे अनंत को ग्रूम कर रहे हैं मुकेश अंबानी, आकाश-ईशा के बाद 'साम्राज्य' में मिलेगी बहुत बड़ी जिम्मेदार

माना जा रहा है कि अभी रिलायंस इंडस्ट्रीज में अनंत को और बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। फिलहाल मुकेश अंबानी अपने छोटे बेटे को ग्रूम कर रहे हैं। सोर्सेस के आधार पर "द हिंदू बिजनेसलाइन" की एक रिपोर्ट के मुताबिक जियो बोर्ड में डायरेक्टर की भूमिका और जिम्मेदारियों के साथ अनंत अंबानी को घरेलू कारोबार में इससे भी ज्यादा बड़ी जिम्मेदारी के लिए अभी ग्रूम किया जा रहा है। 

26

अभी भी अनंत रिलायंस इंडस्ट्रीज के कोर बिजनेस समझे जाने वाले तेल और गैस की खोज और उत्पादन, लिक्विडिटी और कैपिटल रिसोर्सेज की मैनेजमेंट टीम का हिस्सा नहीं हैं। फाइनेंसियल ईयर 2019-20 के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक 25 साल के अनंत को रिलायंस रिटेल के बोर्ड में शामिल किया गया है। वो उस बोर्ड का हिस्सा हैं जिसे एक्गिक्यूटिव डायरेक्टर सुबरमणियम वी हेड कर रहे हैं। 

36

रिलायंस रिटेल बोर्ड में पहले से ही अनंत के भाई आकाश और बहन ईशा हैं। अनंत को डिजिटल सर्विसेज की बोर्ड में भी शामिल किया गया है जो ग्रुप के डिजिटल कार्यों जिसमें ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी और कॉमर्स प्लेटफॉर्म जियोमार्ट का काम है। 

46

एनुअल रिपोर्ट के ही मुताबिक ग्रुप के जामनगर (गुजरात) प्लांट में काम कर चुके अनंत अंबानी के पास अब रिफायनिंग और मार्केटिंग के साथ पेट्रोकेमिकल वर्टिकल में महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी है। इन जिम्मेदारियों को लेकर सूत्रों ने "बिजनेस लाइन" से कहा कि अनंत को ग्रुप में बड़ी ज़िम्मेदारी के लिए ग्रूम किया जा रहा है। 

56

मुंबई में धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से अनंत की स्कूलिंग हुई है। जबकि उन्होंने ब्राउन यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन किया है। अनंत के भाई-बहनों ने रिलायंस जियो इन्फोकोम और रिलायंस रिटेल वेंचर्स के बोर्ड को 2014 से पहले ही जॉइन कर लिया था। 

66

सभी भाई बहनों ने पिता की ही उम्र में घरेलू बिजनेस जॉइन किया। मुकेश अंबानी ने भी 1981 में सिर्फ 24 साल की आयु में पिता के कारोबार को जॉइन किया था। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos