बिजनेस डेस्क। भारत सरकार ने हाल ही में सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए चीनी लिंक वाले 59 ऐप को प्रतिबंधित कर दिया। इसमें बाइटडांस की टिकटॉक और हेलो ऐप भी शामिल हैं। इन दोनों ऐप का भारत में तगड़ा यूजर बेस है और कंपनी को इसके जरिए कारोबार में काफी फायदा भी मिलता रहा है। चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने माना है कि इस बैन से अगले कुछ महीनों में बाइटडांस को 45 हजार करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ सकता है। जाहिर सी बात है कि ऐप पर सक्रिय क्रिएटर्स को भी नुकसान उठाना पड़ेगा।