मान लीजिए किसी क्रिएटर को 200 डॉलर यानी करीब 14,987 रुपये देने हैं तो उसे उसके टिकटॉक वालेट में 40,000 "डायमंड" ट्रांसफर कर दिए जाते हैं। डायमंड टिकटॉक की वर्चुअल ऐप करेंसी है जिसे यूजर सबसे पहले वालेट में पाता है। और उसके बाद लोकल करेंसी (यानी भारतीय रुपया या किसी दूसरे देश की मुद्रा) में बदल लेता है।
फोटो : टिकटॉक सेलिब्रिटी जन्नत।