अपनी तरह की अलग ही कंपनी है जियो
वहीं, कुछ ऐसे भी एक्सपर्ट हैं जो अलीबाबा और टेनसेंट से जियो की तुलना को सही नहीं मानते। उनका कहना है कि यह तुलना काफी बढ़ा-चढ़ा कर की जा रही है। Technopak के मैनेजिंग डायरेक्टर अरविंद सिंघल का मानना है कि कई सालों से लोग कह रहे हैं कि रिलायंस भारत की वाॉलमार्ट और अमेजन जैसी कंपनी बन सकती है, लेकिन यह सही नहीं है। रिलायंस तो बस रिलायंस है। इसकी अपनी अलग पहचान है। टेनसेंट गेमिंग के क्षेत्र में बड़ी कंपनी है, लेकिन जियो अभी इसे शुरू करने के बारे में सोच ही रही है। रिलायंस की 2019 में हुई एजीएम ने आकाश अंबानी ने जियो कन्सोल (Jio Console) के बारे में घोषणा की थी। अंबानी रिटेल के क्षेत्र में जा रहे है, जबकि टेनसेंट इस फील्ड में नहीं है।