Corona के चलते छिन गया था तमगा, Facebook-Jio डील के बाद फिर एशिया के सबसे अमीर शख्स बने मुकेश अंबानी

बिजनेस डेस्क: फेसबुक और रिलायंस जियो की डील के बाद  रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष मुकेश अंबानी एक बार फिर एशिया के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं। इस डील के तहत फेसबुक ने जियो में 5.7 बिलियन डॉलर (43,574 करोड़ रुपये) का निवेश किया है। इस तरह फेसबुक ने रिलायंस जियो की 9.99 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है। फेसबुक के साथ हुई डील के बाद अंबानी की संपत्ति 4 अरब डॉलर बढ़कर 49.5 अरब डॉलर (लगभग 3.77 लाख करोड़ रुपए) हो गई है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Apr 23, 2020 9:34 AM IST / Updated: Apr 23 2020, 03:20 PM IST
18
Corona के चलते छिन गया था तमगा, Facebook-Jio डील के बाद फिर एशिया के सबसे अमीर शख्स बने मुकेश अंबानी

इस डील के बाद अलीबाबा के संस्थापक जैक मा एक बार फिर मुकेश अंबानी से पिछड़ गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक जैक मा के मुकाबले अंबानी की संपत्ति 3 अरब डॉलर ज्यादा हो गई है। ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार, 21 अप्रैल तक मुकेश अंबानी की वेल्थ 14 अरब डॉलर तक गिर गई थी। वहीं मंगलवार को जैक मा की वेल्थ में 1 अरब डॉलर की कमी आई थी।

28

टेक दिग्गज फेसबुक के साथ डील की खबरों के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में बुधवार को शानदार उछाल दर्ज किया गया और ये एक समय तो 11 फीसदी ऊपर 1375 रुपये पर कारोबार कर रहा था। कारोबार बंद होते समय आरआईएल का शेयर 9.83 फीसदी ऊपर 1359 रुपये पर जाकर बंद हुआ। सिर्फ कल ही कल में रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप में 90,000 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ था।
 

38

ये डील भारत की टेक्नॉलजी के क्षेत्र में अब तक की सबसे बड़ा FDI है। फेसबुक के निवेश के बाद Jio Platforms का वैल्यूएशन करीब 4.75 लाख करोड़ रुपये हो जाएगा। वहीं इस पार्टनरशिप से कई लाख रोजगार और बिजनेस के लिए बड़े मौके पैदा होंगे।

48

कोरोना से रिलायंस के गिरते शेयर के कारण मुकेश अंबानी पूरी दुनिया में सबसे अमीर की सूची में टॉप 10 लिस्ट से बाहर हो गए थे। इसके साथ मुकेश अंबानी से एशिया के सबसे अमीर आदमी का तमगा भी छिन गया था। फोर्ब्स 2020 की लिस्ट के मुताबिक अलीबाबा के फाउंडर जैक मा एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए थे। लेकिन इस डील के बाद मुकेश अंबानी ने एशिया के सबसे अमीर शख्स का तमगा फिर से हासिल कर लिया है। 
 

58

इस डील के बाद रिलायंस भी भारत के लाखों किराना दुकानदारों को अपने साथ जोड़ने की महत्वाकांक्षी योजना पर काम कर रही है। इसके लिए उसने अपना नया ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म 'जियोमार्ट' बनाया है । फेसबुक के साथ डील से उसके लिए फेसबुक मैसेंजर और वॉट्सऐप के द्वारा किराना दुकानदारों को सपोर्ट देना आसान हो जाएगा।

68

यहां ध्यान देने वाली बात है कि भारत में जियो की पहुंच  38 करोड़ ग्राहकों तक है। वहीं, भारत भी फेसबुक और उसके मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप के लिए एक बड़ा मार्केट है। भारत में फेसबुक के 400 मिलियन यूजर्स हैं । कंसल्टेंसी पीडब्ल्यूसी के अनुसार, भारत में साल 2022 में इंटरनेट यूजर्स की संख्या बढ़कर 850 मिलियन होने की उम्मीद है।

78

इस डील के हो जाने के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने लॉन्ग टर्म साझेदारी के तहत फेसबुक का स्वागत किया है। उन्होंने कहा है कि फेसबुक के साथ इस करार से डिजिटल इंडिया का मिशन पूरा होगा। वहीं इस डील से भारत में फेसबुक की पैठ और बढ़ेगी।

88

वहीं, फेसबुक और जियो के बीच हुई डील के बारे में जानकारी देते हुए फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा था, 'जियो भारत में अप्रत्याशित परिवर्तन लेकर आया है। जियो ने चार साल से भी कम समय में 38.80 करोड़ से ज्यादा लोगों को ऑनलाइन सेवाओं से जोड़ा है। यह डील जियो के प्रति हमारे उत्साह को प्रदर्शित करता है।'

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos