भारती एयरटेल और गूगल क्लाउड की भी पार्टनरशिप
मालूम हो कि इस साल की शुरुआत में, टेलिकॉम ऑपरेटर भारती एयरटेल और गूगल क्लाउड ने भी पार्टनरशिप करते हुए देश में छोटे और मध्यम आकार के व्यवसायों (SMB) को G-Suite की पेशकश करने की घोषणा की थी। G-Suite गूगल के ऐप्स का एक सेट है जिसमें जीमेल, डॉक्स, ड्राइव, कैलेंडर आदि ऐप्स शामिल हैं।