500 करोड़ का है मुकेश अंबानी का प्राइवेट जेट, अंदर से दिखता है ऐसा

रिलायंस इंडस्‍ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर शख्स हैं। मुकेश अंबानी का कारोबार जितना बड़ा है, उतनी ही रॉयल लाइफ वो जीते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अंबानी दुनिया के सबसे महंगे घर में रहते हैं तो उनके पास कई प्राइवेट जेट भी है। जिनकी कीमत 200 से लेकर 500 करोड़ रुपए तक है। आज हम आपको मुकेश अंबानी के जेट के शौक के बारे में बता रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 11, 2019 10:28 AM IST / Updated: Oct 11 2019, 04:22 PM IST
15
500 करोड़ का है मुकेश अंबानी का प्राइवेट जेट, अंदर से दिखता है ऐसा
बिजिनेस बोइंग जेट: भारत में सबसे अमीर आदमी सबसे शानदार और महंगे निजी जेट के मालिक है, बोइंग बिजनेस जेट 2 जिसकी कीमत 73 मिलियन डॉलर है।
25
बिजिनेस बोइंग जेट: बिजिनेस मीटिंग के लिए अंबानी इसी जेट से यात्रा करते हैं। अंबानी ने इस बोइंग में एक बोर्डरूम भी जुड़वाया है, जिसमें बेहद आरामदायक एक्जीक्यूटिव सीटें हैं।
35
बिजिनेस बोइंग जेट: यह विमान BBJ 2 के रूप में भी जाना जाता है, यह विमान भव्यता और 21वीं सदी की तकनीकों से लैस है।
45
A-319: मुकेश अंबानी के पास A-319 भी है, जिसकी क्षमता 180 यात्रियों की है और इसकी कीमत 230 करोड़ रुपये है।
55
Falcon 900: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुकेश अंबानी की फाल्कन 900 में 14 यात्री उड़ान भर सकते हैं। इसकी कीमत लगभग 43.3 मिलियन डॉलर है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos