पिंक लहंगे पर लिखी थी लव स्टोरी
अपनी शादी से जुड़े हर फंक्शन में श्लोका मेहता ने एक से बढ़ कर एक लहंगे पहने थे, लेकिन संगीत सेरेमनी में उन्होंने जो पिंक लहंगा पहना था, वह उनकी और आकाश अंबानी की लव स्टोरी से पर्सनलाइज्ड था। इस लहंगे को 50 हजार क्रिस्टल सेक्विन और ग्लास बीड्स से तैयार करवाया गया था। इस लहंगे में जड़ाऊ हैंडवर्क एम्ब्रॉइडरी के साथ चोली से लेकर लहंगे के बॉर्डर तक पर आकाश अंबानी से पहली मुलाकात, शादी की तारीख और नीता-मुकेश अंबानी का नाम भी लिखा हुआ था।