अभी नहीं करेंगे ये काम तो होगा बड़ा नुकसान, बचे हैं सिर्फ 3 दिन

बिजनेस डेस्क। केंद्र सरकार ने 'वन नेशन-वन राशन कार्ड' (One Nation-One Ration Card) योजना लागू कर दी है। इस योजना के लागू हो जाने के बाद अब कोई भी देश में कहीं भी रह कर अपने राशन कार्ड पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के तहत अनाज और दूसरी चीजें ले सकता है। लेकिन इसके लिए आधार कार्ड (Aadhaar Card) का राशन कार्ड (Ration Card) से लिंक कराना जरूरी है। 
(फाइल फोटो)

Asianet News Hindi | Published : Sep 28, 2020 9:57 AM IST

16
अभी नहीं करेंगे ये काम तो होगा बड़ा नुकसान, बचे हैं सिर्फ 3 दिन

कब है आखिरी तारीख
आधार कार्ड को राशन कार्ड से लिंक कराने की आखिरी तारीख 30 सितंबर, 2020 है। अगर इस तारीख तक आधार कार्ड और राशन कार्ड को लिंक नहीं कराया गया तो इससे अनाज और दूसरी चीजें नहीं मिल सकेंगी। 
(फाइल फोटो)
 

26

केंद्र ने जारी किया आदेश
इसे लेकर केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश जारी कर दिए हैं। केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य व सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को यह साफ कह दिया है कि अगर कोई लाभार्थी फिलहाल आधार नंबर उपलब्ध नहीं कराता हो तो उसे कोटे का अनाज देने से इनकार नहीं किया जा सकता है।
(फाइल फोटो) 
 

36

लाभार्थी को अभी मिलेगा अनाज
खाद्य व सार्वजनिक मंत्रालय ने कहा है कि फिलहाल किसी भी लाभार्थी का नाम पीडीएस से नहीं हटाया जा सकता है। उसका राशन कार्ड मान्य रहेगा। यह अलग बात है कि उसके राशन कार्ड को हर जगह मान्यता नहीं मिलेगी। वहीं, आधार से लिंक हो जाने पर राशन कार्ड पूरे देश के लिए मान्य हो जाएगा। 
(फाइल फोटो)
 

46

ऑनलाइन कर सकते हैं लिंक
राशन कार्ड को आधार कार्ड से ऑनलाइन लिंक किया जा सकता है। यह प्रॉसेस बहुत ही आसान है। इसके लिए आधार लिंकिंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। 
(फाइल फोटो)
 

56

कैसे करें लिंक
आधार लिंकिंग की वेबसाइट पर जाकर स्टार्ट नाउ पर क्लिक करें। इसके बाद अपना ऐड्रेस डालें। बेनिफिट टाइप में राशन कार्ड के ऑप्शन पर जाएं। इसके बाद राशन कार्ड में दी गई स्कीम को चुनें। फिर ओटीपी आएगा। ओटीपी डालने के बाद उसके वेरिफिकेशन की प्रॉसेस होगी। इसके बाद राशन कार्ड आधार से लिंक हो जाएगा। 
(फाइल फोटो)
 

66

ऑफलाइन भी करा सकते हैं लिंक
राशन कार्ड को आधार से ऑफलाइन भी लिंक कराया जा सकता है। इसके लिए नजदीकी पीडीएस सेंटर या पीडीएस दुकान पर जाना होगा। वहां परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड की फोटो कॉपी, घर के मुखिया की पासपोर्ट साइज की फोटो और राशन कार्ड ले जाना होगा। बैंक अकाउंट अगर आधार से लिंक नहीं है, तो बैंक पासबुक की फोटो कॉपी भी ले जानी होगी। ये सभी डॉक्युमेंट जमा कर देने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस आएगा। आधार और राशन कार्ड के लिंक होने की जानकारी मोबाइल पर एसएमएस के जरिए मिलेगी। 
(फाइल फोटो)
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos