जाते थे बड़े होटल में चाय पीने
धीरूभाई अंबानी यमन की जिस कंपनी में काम करते थे, वहां कैंटीन में 25 पैसे की चाय मिलती थी, लेकिन वे एक बड़े होटल में चाय पीने जाते थे, जहां उन्हें चाय के लिए एक रुपया देना पड़ता था। जब धीरूभाई से यह पूछा गया कि ऐसा वे क्यों करते हैं, तो उन्होंने कहा कि होटल में बड़े व्यापारी चाय पीने आते हैं और बिजनेस के बारे में बातें करते हैं, जिससे उन्हें बिजनेस की बारीकियां सीखने को मिलती हैं।