जानें इसकी प्रॉसेस
सबसे पहले YONO SBI ऐप में लॉग इन करें। इसके बाद ‘डिपॉजिट्स’ पर क्लिक करें। फिर ‘क्रिएट रिकरिंग डिपॉजिट’ पर क्लिक करें। हर महीने जितना पैसा आरडी में डिपॉजिट करना चाहते हैं, वह रकम डालें। जिस बैंक खाते से पैसा आरडी में डालना है, उसे चुनें। फिर ‘नेक्स्ट’ पर क्लिक करें। जितने समय के लिए आरडी करनी है, वह चुनें। अब हर महीने की किस तारीख को किस्त करेंगे, इसे तय करें। अब ‘व्यू इंटरेस्ट रेट्स’ पर क्लिक कर आरडी की ब्याज दरों पर जाएं। यहां अलग-अलग मेच्योरिटी पीरियड के सामने उसके लिए तय ब्याज दरें दिखेंगी। जितने वक्त की आरडी करना चाहते हैं, उस अवधि को चुनें।
अब ‘ओके’ पर क्लिक करने पर आप उस पेज पर पहुंच जाएंगे, जहां आपने आरडी में किस्त जाने की तारीख का चुनाव किया था।