महीने की सैलरी से बना सकते और ज्यादा रकम, बैंकों की स्कीम का कुछ इस तरीके उढ़ा सकते हैं फायदा

Published : Jun 03, 2020, 01:10 PM ISTUpdated : Jun 03, 2020, 07:08 PM IST

बिजनेस डेस्क। आजकल शॉर्ट टाइम की फिक्स्ड डिपॉजिट योजना में काफी फायदा होता है। कई बैंकों ने 7 दिन के लिए भी फिक्स्ड डिपॉजिट की स्कीम शुरू की है। अगर किसी की सैलरी अच्छी-खासी है औऱ उसमें बचत हो जाती है, तो बैंकों की 7 दिन की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में निवेश कर ब्याज से रुपए कमा सकते हैं। यह योजना काफी काम की है। इसमें कम समय के निवेश में ज्यादा फायदा हो सकता है। इसके अलावा बड़े कारोबारियों और उन लोगों के लिए भी यह योजना फायदेमंद है, जिन्हें कम दिनों के लिए बैंक में पैसा रखना होता है। 

PREV
16
महीने की सैलरी से बना सकते और ज्यादा रकम, बैंकों की स्कीम का कुछ इस तरीके उढ़ा सकते हैं फायदा

किस बैंक में कितना मिलता है फायदा
देश के 5 बड़े बैंकों स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक 7 दिन की एफडी पर 3.25 फीसदी सालाना तक ब्याज दे रहे हैं। जानते हैं इन 5 बैंकों में कहां कितना फायदा मिल रहा है।

26

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 7 दिन की एफडी पर ब्याज दर सालाना 2.90 फीसदी है। वहीं, सीनियर सिटिजन के लिए ब्याज दर 3.40 फीसदी है।

36

पंजाब नेशनल बैंक
पंजाब नेशनल बैंक में 2 करोड़ रुपए से कम की 7 दिन की एफडी पर ब्याज दर 3.25 फीसदी सालाना है। सीनियर सिटिजन के लिए यह दर 4 फीसदी है। 2 करोड़ से 10 करोड़ रुपए तक की एफडी पर ब्याज दर 3 फीसदी सालाना है। 
 

46

 बैंक ऑफ बड़ौदा
बैंक ऑफ बड़ौदा में 2 करोड़ रुपए से कम की 7 दिन की एफडी पर ब्याज दर 2.90 फीसदी सालाना है। सीनियर सिटिजन के लिए यह 3.40 फीसदी है। 2 करोड़ रुपए से ज्यादा की 7 दिन की एफडी पर ब्याज दर 3 फीसदी सालाना है।

56

आईसीआईसीआई बैंक
आईसीआईसीआई बैंक में 2 करोड़ रुपए से कम की 7 दिन की प्रीमेच्योर विदड्रॉल सुविधा वाली एफडी पर ब्याज दर 3.25 फीसदी सालाना है। सीनियर सिटिजन के लिए यह 3.75 फीसदी है। वहीं, 2 करोड़ से ज्यादा, लेकिन 5 करोड़ से कम जमा पर ब्याज दर 3 फीसदी सालाना है। 
 

66

एचडीएफसी बैंक
प्रीमेच्योर विदड्रॉल सुविधा वाली 5 करोड़ रुपए तक की 7 दिन की एफडी पर एचडीएफसी बैंक में ब्याज दर 3 फीसदी सालाना है। सीनियर सिटिजन के लिए यह दर 3.50 फीसदी सालाना है।  

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories