बिजनेस डेस्क। गरीब किसानों को मदद देने की केंद्र सरकार की सबसे बड़ी योजना पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम के 20 महीने पूरे हो गए हैं। इस स्कीम में किसानों को हर तीसरे महीने 2000-2000 रुपए की मदद दी जाती है। यह रकम सीथे किसानों के खाते में पहुंचती है। अब तक इस स्कीम के तहत 6 किस्त जारी की जा रही है। लेकिन पता चला है कि किसानों के अकाउंट और दूसरे दस्तावेजों में कुछ गलतियों की वजह से लाखों किसानों के खाते में पैसा पहुंचा ही नहीं। जब इस योजना की पहली किस्त जारी हुई थी, तब भी ऐसी गड़बड़ी सामने आई थी। उस समय किसानों को इसके बारे में आगाह किया गया था।
(फाइल फोटो)