15 हजार से कम इनकम वालों के लिए जबरदस्त है मोदी सरकार की ये पेंशन स्कीम्स, बुढ़ापे में जीएं शान की जिंदगी

नई दिल्ली. देशभर में हम रोजोना बुढ़ापे में मां-बाप को दुत्कार कर घर से निकलाने की खबरें सुनते हैं। महंगाई के इस जमाने में लोग मां-बाप को एक समय के बाद बोझ मानने लगते हैं। ऐसे में हम आज बुजुर्गों के लिए एक सुरक्षित भविष्य बनाने वाली कम बचत की स्कीम के बारे में बताने आए हैं। अगर आपकी मंथली इनकम 15000 रुपए और उम्र 40 साल से कम है तो आपके लिए यह खबर काम की है। मोदी सरकार ने 18 से 40 साल की उम्र के लोगों के लिए खास पेंशन योजना शुरू की है। इस स्‍कीम का नाम है PM-SYM (प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन) योजना जिसमें इनवेस्ट कर आप छोटे से कदम से जिंदगी को सुनहरा रूप दे सकते हैं।

 

आइए विस्तार से जानते से हैं मोदी सरकार की ये पेंशन स्कीम (PM-SYM Scheme) आखिर क्या है और कैसे काम करती है? 

Asianet News Hindi | Published : May 2, 2020 11:12 AM / Updated: May 02 2020, 11:40 AM IST
17
15 हजार से कम इनकम वालों के लिए जबरदस्त है मोदी सरकार की ये पेंशन स्कीम्स, बुढ़ापे में जीएं शान की जिंदगी

इसका अकाउंट खोलने का तरीका काफी आसान है। इसके लिए आपको घर के पास स्थित कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) में अप्‍लाई करना होगा।

अगर CSC का पता नहीं है तो इसे LIC या श्रम मंत्रालय की वेबसाइट पर जाकर ढूंढ़ सकते हैं। इसके अलावा डिस्ट्रिक्‍ट लेबर ऑफिस, LIC ऑफिस, EPF और ESIC दफ्तर में जाकर भी अकाउंट खोला जा सकता है।

27

कैसे खुलता है खाता

 

EPFO की वेबसाइट पर दी जानकारी के मुताबिक PM-SYM योजना में अनआर्गनाइज्‍ड क्षेत्र के लोग खाता खोल सकते हैं। उम्र सीमा 18 से 40 साल है। आमदनी 15 हजार रुपए से कम होनी चाहिए।

37

ये दस्‍तावेज जरूरी

 

> आधार कार्ड
> बैंक खाते का ब्‍योरा-IFSC कोड, पासबुक आदि

47

इनका नहीं खुलेगा खाता

 

अगर कर्मचारी का पहले से EPF/NPS/ESIC खाता है तो वह इसका सदस्‍य नहीं बन सकता। यह भी जरूरी है कि पेंशन खाता धारक इनकम टैक्‍स भी न भरता हो।
 

57

ऐसे दर्ज कराएं नाम- 

 

> घर के पास स्थित CSC पर जाएं, अगर सेंटर का पता नहीं मालूम तो LIC, लेबर ऑफिस या CSC की वेबसाइट से उसे ढूंढ़ लें।

67

> साथ में Aadhaar कार्ड, बैंक खाते का ब्‍योरा, बैंक पासबुक, चेक बुक या बैंक स्‍टेटमेंट।

 

> कितनी रकम से शुरुआत करनी है, वह धन साथ ले जाएं।
 

77

> जिन निवेश योजनाओं में निवेश किया हो, उसका प्रूफ


> CSC में ही यह कैलकुलेट किया जाएगा कि आपको कितनी रकम कॉन्ट्रिब्‍यूट करनी है। यह उम्र के आधार पर अलग-अलग होता है।

 

 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos