बिजनेस डेस्क। देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने महिलाओं के लिए एक खास स्कीम की शुरुआत की है। इस स्कीम के तहत महिलाओं को अपना बिजनेस शुरू करने के लिए आर्थिक मदद दी जाएगी, ताकि वे अपना व्यवसाय शुरू कर सकें। पंजाब नेशनल बैंक की यह योजना महिलाओं को आर्थिक तौर पर मजबूत बनाने के लिए बेहद खास है। इस स्कीम के जरिए महिलाएं अपना खुद का बिजनेस खड़ा कर सकती हैं। इस योजना के जरिए महिलाएं आर्थिक आजादी हासिल कर सकती हैं। जानें इसके बारे में।
(फाइल फोटो)
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने महिलाओं की आर्थिक मदद के लिए 4 योजनाएं शुरू की हैं। इन योजनाओं के तहत महिलाओं को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए आसान शर्तों पर लोन दिया जाएगा। ये योजनाएं सिर्फ महिलाओं को ही ध्यान में रख कर बनाई गई हैं। (फाइल फोटो)
25
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने पीएनबी महिला उद्यम निधि स्कीम (PNB Mahila Udyam Nidhi Scheme) शुरू किया है। इस स्कीम के तहत महिलाएं बैंक से लोन लेकर अपना बिजनेस शुरू कर सकती हैं। इसके अलावा बैंक महिलाओं को नई तकनीक और व्यापार को बढ़ाने के तरीकों के बारे में भी जानकारी देगा। (फाइल फोटो)
35
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) पीएनबी महिला समृद्धि योजना के तहत महिलाओं को किसी बिजनेस का ढांचा खड़ा करन में मदद करेगा। अगर महिलाएं अपने बिजनेस यूनिट में कोई नया इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करना चाहती हैं, तो बैंक इसके लिए लोन देगा। इससे बिजनेस को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। (फाइल फोटो)
45
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) उन महिलाओं की भी आर्थिक मदद करेगा, जो अपने घर पर या बाहर क्रेच का बिजनेस शुरू करना चाहती हैं। इस योजना के तहत महिलाओं को क्रेच के लिए सारे जरूरी सामान खरीदने के लिए कम ब्याज पर लोन की सुविधा दी जाएगी। (फाइल फोटो)
55
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों और दूसरे नॉन प्रॉफिट ऑर्गनाइजेशन्स के जरिए गैर कृषि कार्यों से जुड़े व्यापार के लिए आर्थिक मदद देने की योजना तैयार की है। इसे पीएनबी महिला सशक्तिकरण अभियान नाम दिया गया है। (फाइल फोटो)
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News