बिजनेस डेस्क। पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने इस बार बाल दिवस (Children's Day) पर बच्चों के लिए एक खास योजना शुरू की है। बैंक ने बच्चों के लिए एक सेविंग अकाउंट (Saving Account) शुरू किया है, ताकि बचपन से ही उन्हें बचत की आदत पड़ सके। साथ ही, इस अकाउंट के जरिए वे अपना एक फंड तैयार कर सकें। यह फंड बड़े होने पर उनके काफी काम आ सकता है। इसका नाम पीएनबी जूनियर एसएफ अकाउंट (PNB Junior SF Account) रखा गया है। SF का मतलब है स्पेशल फंड। इस स्पेशल अकाउंट में बच्चों को कई तरह की सुविधाएं दी जा रही हैं। जानें इसके बारे में विस्तार से।
(फाइल फोटो)