जानें इस बैंक ने फ्रॉड से बचाने के लिए क्या निकाला तरीका, OTP के बिना भी कर सकेंगे सेफ ट्रांजैक्शन

बिजनेस डेस्क। आजकल बैंकों में एटीएम ट्रांजैक्शन (ATM Transaction) में धोखाधड़ी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। बैंकिंग फ्रॉड के बहुत मामले सामने आ रहे हैं। खासकर, कोरोना महामारी के दौर में ऐसी घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है। इसके लिए कुछ बैंकों ने सेफ ट्रांजैक्शन के लिए OTP का तरीका अपनाया है, वहीं पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने इसके लिए एक ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप का नाम पीएनबी वेरिफाई (PNB Verify) है। इस ऐप के जरिए बिना OTP के ही सेफ ट्रांजैक्शन किया जा सकेगा। जानें इसके बारे में। 
(फाइल फोटो)

Asianet News Hindi | Published : Oct 4, 2020 5:35 AM IST

16
जानें इस बैंक ने फ्रॉड से बचाने के लिए क्या निकाला तरीका, OTP के बिना भी कर सकेंगे सेफ ट्रांजैक्शन

ज्यादा सुरक्षित होगा यह ऐप
इस ऐप के जरिए पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के कस्टमर्स के लिए ऑनलाइन ट्रांजैक्शन (Online Transaction) करना सुरक्षित होगा। यह ऐप इंटरनेट बैंकिंग और डेबिट कार्ड के जरिए होने वाले ट्रांजैक्शन को वेरिफाई करेगा। यह OTP की जगह काम करेगा और किसी भी ट्रांजैक्शन को इन-ऐप के जरिए वेरिफाई करेगा। इसे सिर्फ एक ही डिवाइस पर रजिस्टर किया जा सकता है।
(फाइल फोटो)
 

26

डाउनलोड करना होगा ऐप
पंजाब नेशनल बैंक ने बताया है कि पीएनबी वेरिफाई ऐप  (PNB Verify App) प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर उपलब्ध है। कस्टमर्स को को इसका इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट बैंकिंग में लॉग इन करना होगा और एप्लिकेशन को डाउनलोड करना होगा।
(फाइल फोटो)

36

कैसे कर सकते हैं रजिस्टर
पीएनबी वेरिफाई (PNB Verify) ऐप में रजिस्टर करने के लिए सबसे पहले इंटरनेट बैंकिंग में लॉगइन करना होगा। इसके बाद पर्सनल सेटिंग्स में जाकर Enroll for PNB Verify पर क्लिक करना होगा। यूजर को PNB वेरिफाई के लिए एनरोलमेंट के ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा और इसके बाद रिक्वेस्ट को कन्फर्म करना होगा। पीएनबी वेरिफाई पर रजिस्टर करने के बाद कस्टमर के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक मैसेज भेजा जाएगा।
(फाइल फोटो)

46

भेजा जाएगा वेरिफिकेशन कोड
इसके बाद यूजर को अपने डिवाइस पर ऐप को इंस्टॉल करने के बाद कस्टमर आईडी के इस्तेमाल से लॉगइन करना होगा। फिर मोबाइल नंबर पर वेरिफिकेशन कोड भेजा जाएगा। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर वेरिफिकेशन कोड भेजा जाएगा. इस कोड को डालने के बाद पीएनबी वेरिफाई पासवर्ड को डालना होगा। लॉगइन करने के लिए पैटर्न या फिंगरप्रिंट के ऑप्शन का भी चुनाव किया जा सकता है।
(फाइल फोटो)
 

56

कैसे काम करेगा यह ऐप
इंटरनेट बैंकिंग के लिए सबसे पहले यूजर ट्रांजैक्शन पासवर्ड डालना होगा। इसके बाद OTP की जगह स्क्रीन पर ट्रांजैक्शन को वेरिफाई करने के लिए 3 मिनट के अंदर एक मैसेज दिखेगा। फिर यूजर को पीएनबी वेरिफाई ऐप पर लॉगइन करके नोटिफिकेशन को अप्रुव या डिक्लाइन करना होगा। इसके बाद 3 मिनट के भीतर ट्रांजैक्शन स्टेटस के बारे में जानकारी दे दी जाएगी।
(फाइल फोटो)
 

66

डेबिट कार्ड के लिए 
किसी भी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए कस्टमर को सबसे पहले अपने कार्ड डिटेल्स डालने होंगे। इसके बाद बैंक के पेज पर सेकंड फैक्ट ऑथेंटिफिकेशन के रिडायरेक्ट किया जाएगा। इस वेबपेज पर कस्टमर को 'पुश नोटिफिकेशन' का ऑप्शन मिलेगा। इस ऑप्शन को सिलेक्ट करके सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा। सबमिट होने के बाद कस्टमर के स्मार्टफोन पर एक नोटिफिकेशन भेजा जाएगा। नोटिफिकेशन को क्लिक करने पर पीएनबी वेरिफाई ऐप खुल जाएगा। कस्टमर को ट्रांजैक्शन को एक्सेप्ट या रिजेक्ट करना होगा। एक्सेप्ट करने पर ट्रांजैक्शन पूरा हो जाएगा।
(फाइल फोटो)


 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos