PHOTOS: अब 26 साल की हो गईं नीता अंबानी की 'छोटी बहू' राधिका मर्चेंट, बेहद ग्लैमरस है इनकी लाइफस्टाइल

नीता अंबानी (Nita Ambani) और मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की होने वाली छोटी बहू राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) ने हाल ही में अपना 26वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है। इस बर्थडे सेलिब्रेशन में अंबानी फैमिली शामिल हुई थी। राधिका मर्चेंट की अपनी होने वाली सास नीता अंबानी के साथ स्पेशल बॉन्डिंग है। अंबानी फैमिली में राधिका मर्चेंट का खास स्थान है। राधिका मर्चेंट लंबे समय से नीता-मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) की गर्लफ्रेंड हैं। बड़े भाई आकाश अंबानी (Akash Ambani) की शादी के मौके पर अनंत अंबानी ने राधिका मर्चेंट को खास तौर पर इनवाइट किया था। इसके पहले ईशा अंबानी की शादी में भी वे शामिल हुई थीं। मुकेश अंबानी और राधिका मर्चेट के पिता वीरेन मर्चेंट (Viren Merchant) के बीच अच्छी-खासी से दोस्ती है। दोनों परिवारों का पहले से एक-दूसरे के यहां आना-जाना रहा है। वीरेन मर्चेंट जाने-माने बिजनेसमैन हैं। उनकी एन्कोर हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड (Encore Healthcare Private Limited) के साथ और भी कई दूसरी कंपनियां हैं। राधिका मर्चेट की मां का नाम शैला मर्चेंट (Shaila Merchant) हैं। राधिका मर्चेंट की एक बड़ी बहन अंजलि मर्चेंट (Anjali Merchant) है, जिनकी शादी हो चुकी है। अब ऐसी चर्चा चल रही है कि राधिका मर्चेंट की शादी अनंत अंबानी से जल्द ही होगी। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 16, 2020 1:33 PM / Updated: Nov 16 2020, 01:35 PM IST
113
PHOTOS: अब 26 साल की हो गईं नीता अंबानी की 'छोटी बहू' राधिका मर्चेंट, बेहद ग्लैमरस है  इनकी लाइफस्टाइल

ईशा अंबानी और आकाश अंबानी की शादी के बाद हर किसी को अनंत अंबानी की शादी का बेसब्री से इंतजार है। हर कोई इस बात को जानने के लिए बेताब है कि अनंत अंबानी कब गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट के साथ कब शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।

213

नीता अंबानी की अपनी होने वाली छोटी बहू राधिका मर्चेंट के साथ स्पेशल बॉन्डिंग हैं। नीता अंबानी राधिका मर्चेंट का बहुत ख्याल रखती हैं। वे उन्हें अपनी बेटी ईशा अंबानी से जरा भी कम प्यार नहीं करतीं। खास मौकों पर नीता अंबानी राधिका मर्चेंट को अपने साथ बाहर भी घुमाने ले जाती हैं। 

313

राधिका मर्चेंट अपनी होने वाली सास नीता अंबानी के बहुत करीब तो हैं ही, अंबानी फैमिली के हर मेंबर से उनका बहुत अच्छा संबंध है। अंबानी फैमिली में होने वाले हर फंक्शन में वे जरूर शामिल होती हैं। 

413

एक पार्टी के दौरान राधिका मर्चेंट अपने होने वाले पति अनंत अंबानी और पिता वीरेन मर्चेंट के साथ। रेड कलर की ड्रेस में राधिका मर्चेंट बहुत ही खूबसूरत दिख रही हैं। 

513

राधिका मर्चेंट की लाइफस्टाइल बेहद ग्लैमरस है। उन्हें पार्टियों में शामिल होना और मौज-मस्ती भी काफी पसंद है। 

613

आकाश अंबानी की शादी के मौके पर ली गई एक तस्वीर। राधिका मर्चेंट ने इस शादी के हर फंक्शन में हिस्सा लिया था। 

713

आकाश अंबानी की शादी के फंक्शन्स में शामिल होने के लिए राधिका मर्चेंट ने कई डिजाइनर ड्रेसेस तैयार करवाई थीं। हर मौके पर वे खास ड्रेस में देखी गईं। राधिका मर्चेंट की यह तस्वीर भी आकाश अंबानी की शादी के मौके की है। 

813

इस तस्वीर में राधिका मर्चेंट बेहद मासूम दिख रही हैं। दूसरी तस्वीर उनके बचपन की है, जिसमें वे पिता वीरेन मर्चेंट, मां शैली मर्चेंट और बड़ी बहन अंजलि मर्चेंट के साथ नजर आ रही हैं। यह एक रेयर फोटो है। 

913

बॉलीवुड और ग्लैमर वर्ल्ड की हस्तियों के साथ राधिका मर्चेंट के काफी अच्छे रिश्ते हैं। यह तस्वीर किसी पार्टी की है, जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस और सेलिब्रिटी मलाइका अरोड़ा भी दिख रही हैं। 

1013

एक लेट नाइट पार्टी में सेलेब्स के साथ एन्जॉय करतीं राधिका मर्चेंट। राधिका मर्चेंट को ऐसी पार्टियों में शामिल होना काफी पसंद है। वे जितनी मासूम हैं, उतनी ही बिंदास भी। 

1113

इस तस्वीर में राधिका मर्चेंट अपने होने वाले ससुर मुकेश अंबानी, सास नीता अंबानी और पति अनंत अंबानी के साथ दिख रही हैं। यह खास साड़ी उन्हें नीता अंबानी ने गिफ्ट की है, जिसकी कीमत लाखों में है। नीता अंबानी को खास मौकों पर अपनी बहुओं को साड़ी में देखना काफी पसंद है। 

1213

पहली तस्वीर राधिका मर्चेंट की बहन अंजलि मर्चेंट की शादी के मौके की है। इसमें राधिका मर्चेट साड़ी, नेकलेस और मांग टीके में खुद भी एक दुल्हन की तरह नजर आ रही हैं। वहीं, दूसरी तस्वीर अंबानी फैमिली में किसी फंक्शन की है। 

1313

यह तस्वीर भी बेहद खास है। इसमें राधिका मर्चेंट, ईशा अंबानी और श्लोका मेहता साथ नजर आ रही हैं। इन तीनों देवरानी, जेठानी और ननद के बीच स्पेशल बॉन्डिंग है। तीनों ने बेशकीमती ड्रेसेस और जूलरी पहन रखी है, जिनकी कीमत का अंदाज कर पाना आम आदमी के लिए मुश्किल होगा। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos