भारत के किस मशहूर कारोबारी के जवानी के दिनों की है ये फोटो? आते ही सोशल मीडिया पर हुई वायरल

मुंबई: देश के मशहूर बिजनेसमैन रतन टाटा ने इंस्टाग्राम पर अपनी जवानी के दिनों की एक फोटो शेयर की है। दरअसल, रतन टाटा ने लगभग 3 महीने पहले ही इंस्टाग्राम ज्वाइन किया है। उन्होंने यह तस्वीर #ThrowbackThursday के साथ शेयर की और अपने पुराने दिनों की एक झलक फॉलोअर्स को दिखाई। उन्होंने लिखा कि ''लॉस एंजिल्स की यह तस्वीर भारत लौटने से कुछ समय पहले की है।'' उनकी इस बेहतरीन फोटो को देखने के बाद अधिकतर लोगों ने यही कहा की ''वो हॉलीवुड स्टार जैसे लग रहें है।'' बात दें कि रतन टाटा अमेरिका में पढ़ाई और कुछ वक्त काम करने के बाद साल 1962 में भारत लौटे थे।

Asianet News Hindi | Published : Jan 23, 2020 2:29 PM IST / Updated: Jan 23 2020, 08:43 PM IST

15
भारत के किस मशहूर कारोबारी के जवानी के दिनों की है ये फोटो? आते ही सोशल मीडिया पर हुई वायरल
इस तस्‍वीर को साझा किए जाने के कुछ घंटे के भीतर ही उनकी तस्‍वीर को हजारों लोगों ने पसंद किया यानी इसे लाखों लोगों ने 'लाइक' किया। एक यूजर ने इस पर कमेंट किया, 'धन्यवाद सर, आप भारत लौट आए।' वहीं एक दूसरे यूजर ने कहा, 'हमेशा के लिए, सर !'एक अन्‍य इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, 'आप ग्रीक भगवान की तरह दिखते हैं।'
25
बता दें कि #ThrowbackThursday इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी प्रचलित ट्रेंड है। लोग #ThrowbackThursday के साथ पुराने दिनों की तस्वीरें शेयर करते हैं। रतन टाटा को Instagram पर 8 लाख से अधिक लोग फॉलो करते हैं और यह उनकी 15वीं पोस्ट थी, जिसने लोगों का दिल जीत लिया है।
35
यह तस्वीर रतन टाटा की Instagram पर पहली तस्वीर नहीं है। वह अपने इंस्टाग्राम से अक्सर अपनी पुरानी तस्वीरें साझा करतें है। टाटा ने हाल ही में अपने कॉर्नेल विश्वविद्यालय के दिनों की भी तस्वीर साझा की थी। उन्होंने टाटा मोटर्स द्वारा लॉन्च की गई पहली इंडिका की तस्वीर भी साझा की थी। उन्होंने कहा कि उन्हें चेतावनी दी गई थी कि यह उनकी एक विफलता होगी, लेकिन उनका प्रोजेक्ट कामयाब रहा।
45
रतन टाटा ने पिछले साल 30 अक्टूबर को इंस्टाग्राम ज्वाइन किया था। तब उन्‍होंने खुद ट्वीट करके कहा था कि उनके फैन और फॉलोअर्स उन्हें इंस्टाग्राम पर भी फॉलो कर सकते हैं। उन्‍होंने यह भी कहा था कि 'मैं आप सभी को इंस्टाग्राम पर जॉइन करने के लिए काफी उत्साहित हूं। सार्वजनिक जीवन से लंबे समय तक दूर रहने के बाद मैं एक बिल्कुल अलग कम्युनिटी के साथ अपनी बात का आदान-प्रदान करने और कुछ खास करने की आशा करता हूं।'
55
रतन टाटा ने 1962 में Cornell University से अपनी B.Arch की डिग्री प्राप्त करने के बाद लॉस एंजिल्स में जोन्स और एममन्स के साथ काम किया। उन्होंने 1975 में हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से अपने मैनेजमेंट की पढ़ाई पूरी की। वह 1991 से 2012 तक टाटा संस के चेयरमैन रहे। उन्हें भारत सरकार द्वारा 2008 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos