बिजनेस डेस्क। रिलायंस इंडस्ट्रीज की 43वीं एजीएम यानी सालाना बैठक आज बुधवार को मुंबई में संपन्न हो गई। रिलायंस इंडस्ट्रीज की इस एजीम में करीब 1 लाख शेयरहोल्डर्स ने हिस्सा लिया। कोविड महामारी की वजह से यह एजीएम वर्चुअल हुई। इसमें 500 लोकेशन्स से लोग शामिल हुए। बता दें कि धीरूभाई अंबानी के समय से ही रिलायंस इंडस्ट्रीज की एजीएम मुंबई में हो रही है। रिलायंस की यह एजीएम इस मामले में खास है कि अब कंपनी पूरी तरह कर्जमुक्त हो चुकी है। साथ ही, इसके चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी अब दुनिया की टॉप-10 अमीर लोगों में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। जानते हैं रिलायंस इंडस्ट्रीज में मुकेश अंबानी, उनकी पत्नी नीता अंबानी और बेटे-बेटी का कितना हिस्सा है।