PHOTOS: खूबसूरती में नीता अंबानी से कम नहीं हैं उनकी बड़ी बहन ममता दलाल, रहती हैं लाइमलाइट से दूर

Published : Oct 07, 2020, 12:51 PM IST

बिजनेस डेस्क। देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की फैमिली की चर्चा मीडिया में अक्सर होती रहती है। मुकेश अंबानी ने अपने पिता धीरूभाई अंबानी (Dhirubhai Ambami) की विरासत को बहुत ही ढंग से संभाला और रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) को देश ही नहीं, दुनिया की टॉप कंपनियों में शामिल कर दिया। उनकी वाइफ नीता अंबानी (Nita Ambani) भी हर कदम पर उनका साथ देती हैं। नीता अंबानी शादी के पहले एक टीचर थीं। उनकी जिंदगी काफी सामान्य थी, लेकिन मुकेश अंबानी से शादी के बाद उनकी लाइफस्टाइल पूरी तरह बदल गई। वे बेहद ग्लैमरस और लग्जीरियस लाइफस्टाइल जीती हैं। वहीं, उनकी बड़ी बहन ममता दलाल (Mamta Dalal) खूबसूरती के मामले में अपनी बहन से जरा भी कम नहीं होते हुए भी सिंपल लाइफ जीती हैं और लाइमलाइट से दूर रहती हैं। ममता दलाल धीरूभाई इंटरनेशल स्कूल में पढ़ाती हैं। इस स्कूल में बॉलीवुड स्टार्स और नामी-गिरामी सेलिब्रिटीज के बच्चे पढ़ते हैं। अंबानी फैमिली में ईशा अंबानी (Isha Ambani) और आकाश अंबानी (Akash Amnabi) शादी के मौके पर नीता अंबानी की बहन ममता दलाल की तस्वीरें मीडिया में सामने आईं और वायरल हो गईं। देखें ममता अंबानी की उनकी छोटी बहन नीता अंबानी के साथ तस्वीरें।    

PREV
112
PHOTOS: खूबसूरती में नीता अंबानी से कम नहीं हैं उनकी बड़ी बहन ममता दलाल, रहती हैं लाइमलाइट से दूर

ममता दलाल लाइमलाइट की दुनिया से दूर रहती हैं, लेकिन कई बार उन्हें फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के लिए रैम्प वॉक करते भी देखा जा चुका है। वे मॉडल और फैशन आइकॉन भी रह चुकी हैं।
 

212

ममता दलाल को शुरू से ही टीचर बनना पसंद था। उन्हें इस बात की खुशी है कि उन्होंने अपना ये सपना पूरा कर लिया है। बता दें कि अंबानी परिवार के फंक्शन में भी इन्हें कम ही देखा जाता है।

312

ममता दलाल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जिन बच्चों को वे पढ़ाती हैं, वे दुनिया के लिए भले ही स्टार किड्स हों, लेकिन मेरे लिए सिर्फ एक साधारण स्टूडेंट होते हैं।

412

ममता दलाल बेहद खूबसूरत हैं। यही वजह है कि सेलिब्रिटीज डिजाइनर्स के कहने पर उन्होंने कभी-कभार मॉडलिंग की, लेकिन उन्हें सिंपल लाइफ जीना ही पसंद है। 

512

ममता दलाल वैसे रैम्प वॉक कर चुकी हैं, लेकिन उन्हें टीचिंग का प्रोफेशन ही सबसे ज्यादा पसंद है। ममता दलाल का कहना है कि टीचिंग के जरिए वे बच्चों को अच्छे वैल्यूज देना चाहती हैं।  

612

ममता दलाल का कहना है कि उन्हें मॉडलिंग के कई ऑफर मिले। उन्होंने कहा कि सेलिब्रिटीज से करीबी संपर्कों की वजह से उनके लिए इस फील्ड में करियर बनाना मुश्किल नहीं था, लेकिन उन्होंने टीचिंग के प्रोफेशन को ही तरजीह दी।  

712

ममता दलाल पहले कुछ फैशन ब्रांड्स के लिए काम कर चुकी हैं। इस फील्ड में आगे बढ़ना उनके लिए बहुत आसान था, लेकिन चमक-दमक वाली लाइफ उन्हें शुरू से ही नापसंद है।

812

नीता अंबानी भी पहले काफी सिंपल लाइफ जीती थीं, लेकिन बाद में उनकी लाइफस्टाइल में चेंज आया। नीता अंबानी की एक रेयर तस्वीर।

912

नीता अंबानी अपनी बड़ी बहन को बहुत ज्यादा चाहती हैं। वे अक्सर उनसे उनके घर में जाकर मिला करती हैं। 

1012

नीता अंबानी को नृत्य का शौक है। उन्हें कलात्मक चीजों का संग्रह करना भी काफी पसंद है। नीता अंबानी कहती हैं कि इसके लिए उन्हें अपनी बहन से काफी प्रोत्साहन मिला। 

1112

ममता दलाल खुद तो फैशन की दुनिया से अलग हो चुकी हैं, लेकिन इस फील्ड में उनकी अच्छी-खासी दखल है। वे अपनी बहन नीता अंबानी को ड्रेस और फैशन से संबंधित टिप्स देती रहती हैं। 

1212

एक जमाने में फैशन वर्ल्ड में एक्टिव रहीं ममता दलाल अब पूरी तरह से एजुकेशन की फील्ड में ही आ चुकी हैं। अपने टीचिंग के पेशे के प्रति वे पूरी तरह समर्पित हैं। 

Recommended Stories