बिजनेस डेस्क। अब धनतेरस और दीपावली का त्योहार नजदीक आ रहा है। बाजार में फेस्टिव सीजन सेल की चहल-पहल बढ़ गई है। दीपावली के पहले धनतेरस के मौके पर सोना और बहूमूल्य धातुओं को खरीदने का रिवाज है। धनतेरस पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है। अक्सर लोग अपनी सामर्थ्य के मुताबिक, धनतेरस पर सोना-चांदी या दूसरी कीमती धातु की बनी चीजें खरीदते हैं। धनतेरस के मौके पर सोने की जूलरी की काफी खरीद होती है। इस धनतेरस और दीपावली पर गोल्ड की जूलरी खरीदने की जगह में इसमें निवेश भी किया जा सकता है। केंद्र सरकार धनतेरस-दीपावली के ठीक पहले सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की आठवीं सीरीज (SGB Series VIII) सब्सक्रिप्शन के लिए ला रही है। यह सीरीज सोमवार यानी 9 नवंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल जाएगी। इसमें सस्ता सोना खरीदने के साथ निवेशकों को डिस्काउंट के अलावा दूसरे कई फायदे भी मिल रहे हैं। जानें इसके बारे में डिटेल्स।
(फाइल फोटो)