भाविन और दिव्यांक तुराखिया
भाविन और दिव्यांक तुराखिया ने साल 2018 में सबसे कम उम्र में फोर्ब्स की 100 अमीरों की लिस्ट में अपनी जगह बनाई थी। भाविन की उम्र 38 साल है, वहीं दिव्यांक 40 साल के हैं। ये दोनों भाई 'डायरेक्ट आई' कंपनी के को-फाउंडर हैं। यह कंपनी कई तकनीकी कंपनियों का समूह है। इस कंपनी की स्थापना 1998 में सिर्फ 25 हजार रुपए की पूंजी से की गई थी, लेकिन आज इसकी वैल्यू 1.55 बिलियन डॉलर (करीब 11,433 करोड़ रुपए) से भी ज्यादा हो गई है। इन दोनों भाइयों ने गेमिंग बिजनेस से कंपनी की शुरुआत की। इसके बाद वेब होस्टिंग, ऑनलाइन एडवर्टाइजिंग और ऐप के क्षेत्र में कामयाबी हासिल की। यह कंपनी भारत के साथ-साथ संयुक्त अरब अमीरात और अमेरिका से चलाई जाती है।