बिजनेस डेस्क। कोरोना महामारी की वजह से लगाए गए लॉकडाउन में ज्यादातर व्यवसाय डूबने की हालत में आ गए हैं, क्योंकि बाजार बंद है। सिर्फ जरूरी चीजों की दुकानें सीमित समय के लिए खुल रही हैं। लेकिन इस हालत में भी दवा के बिजनेस पर कोई ज्यादा असर नहीं पड़ा है। भारत सरकार ने प्रधानमंत्री जन औषधि योजना (PMBJY) शुरू की है। इस योजना के तहत केंद्र सरकार का लक्ष्य देश के हर जिले में दवाओं की सस्ती दुकान खोलना है। अगर आप लॉकडाउन की इस मंदी में अपने लिए स्वरोजगार की व्यवस्था करना चाहते हैं तो जन औषधि केंद्र खोल सकते हैं।