Published : Jul 19, 2020, 11:22 AM ISTUpdated : Jul 19, 2020, 02:36 PM IST
बिजनेस डेस्क। इसी महीने एक अरबपति रशियन बैंकर ने अपने लिए खास तौर पर एक सुपरयाट बनवाया है, जो किसी सेवन-स्टार होटल से कम नहीं है। 252 फुट लंबे 'ला डाचा' नाम के इस सुपरयाट के साथ दो हेलिकॉप्टर, जेट स्की, बोट्स और एक पनडुब्बी भी है। इस बेहद शानदार और लग्जरीयस सुपरयाट को नीदरलैंड्स के शिप बिल्डर डैमेन (Damen) ने रशियन बैंकर ओलेग तिनकोव के लिए बनाया है। यह आर्कटिक से लेकर अंटार्कटिक तक सफर कर सकता है। इस सुपरयाट के लिए 25 लोगों का क्रू है। यह सुपरयाट कितना महंगा है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसका एक हफ्ते का किराया 846,000 डॉलर (करीब 6,36,87,227 रुपए) है। इतना किराया चुका कर कोई भी एक हफ्ते के लिए इस सुपरयाट को बुक कर सकता है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इस साल यह ला डाचा अपनी पहले सफर पर निकलेगा। देखें इस सुपरयाट की तस्वीरें और जानें क्या है इसकी खासियत।
252 फुट का यह सुपरयाट खास तौर पर रशियन बैंकर ओलेग तिनकोव ने अपने लिए बनवाया है, लेकिन इसे किराए पर दिया जाएगा। प्रति सप्ताह 846,000 डॉलर (करीब 6,36,87,227 रुपए) किराया चुका कर कोई इसे चार्टर कर सकता है।
221
इस विशाल याट को इसी महीने की शुरुआत में नीदरलैंड्स की शिप बिल्डर कंपनी डैमेन ने लॉन्च किया। जल्दी ही यह चार्टर के लिए एवेलेबल होगा।
321
याट की सर्विस आंत्रप्रेन्योर तिनकॉफ कलेक्शन (Tinkoff Collection) बिजनेस द्वारा ऑफर की जाएगी। यह मेक्सिको, फ्रांस, रूस और इटली में लग्जरी होम भी रेंट पर दिलाने का काम करता है।
421
फ्रेजर याट्स के मुताबिक, इस सुपरयाट के मालिक रशियन अरबपति बैंकर तिनकोव स्पोर्ट्स में गहरी रुचि रखने वाले हैं। फ्रेजर याट्स ने ही ला डाचा के निर्माण की देख-रेख की है।
521
ला डाचा नाम का यह सुपरयाट दुनिया की सबसे रिमोट जगहों पर भी जा सकता है।
621
यह सुपरयाट इंटरनेशनल मैरीटाइम ऑर्गनाइजेशन के पोलर कोड के हिसाब से मान्य है। रोब रिपोर्ट के मुताबिक, यह 15 इंच मोटे बर्फ को तोड़ सकता है। यही वजह है कि इसे आइसब्रेकिंग याट कहा जा रहा है।
721
बर्फ को तोड़ पाने की क्षमता की वजह से ही यह आर्कटिक और अंटार्कटिक महासागरों में आसानी से जा सकता है।
821
ला डाचा की वेबसाइट के मुताबिक, ज्यादातर याट्स मेडिटेरेनियन और कैरेबियन तक जा सकते हैं, जो दुनिया की कोस्टलाइन्स का 5 फीसदी हिस्सा है, लेकिन ला डाचा 95 फीसदी कोस्टलाइन तक अपनी पहुंच बना सकता है।
921
ला डाचा पर रेंटर्स के लिए कई सुविधाएं हैं। इस पर दो हेलिकॉप्टर, 5 छोटे बोट और 4 जेट स्की हैं।
1021
ला डाचा पर एक जोड़ी स्नो मोबाइल्स के साथ तीन पैसेंजर सबमैरीन भी हैं।
1121
ला डाचा पर एक पोस्ट डाइव डिकम्प्रेशन चैंबर भी है। यह डाइवर्स के लिए एक बड़ी फैसिलिटी है।
1221
यह याट 40 दिन तक लगातार समुद्र में रह सकता है। इस पर 25 क्री मेंबर्स होते हैं, जो हमेशा इस बात का ख्याल रखते हैं कि इसके संचालन में कहीं किसी तरह की दिक्कत नहीं आए।
1321
ला डाचा एडवेंचर के लिए तो है ही, यह बहुत ही लग्जीरिस है और इसमें हर तरह की सुविधाएं मौजूद हैं।
1421
इस याट में 6 सुइट हैं, जिनमें 12 गेस्ट रह सकते हैं।
1521
हर सुइट में बाथरूम के साथ दूसरी तमाम सुविधाएं हैं।
1621
गेस्ट के लिए बाथरूम में दो हॉट टब की भी व्यवस्था है। इसके अलावा दूसरी सारी लग्जरीयस फैसिलिटी मौजूद है।
1721
इस याट पर सॉना बाथ लेने की भी फैसिलिटी है।
1821
ला डाचा पर हर एक शानदार जिम भी है, जिसमें गेस्ट एक्सरसाइज कर सकते हैं।
1921
इस याट पर एक मसाज रूम की भी व्यवस्था है। गेस्ट जब चाहें यहां मसाज की सुविधा ले सकते हैं।
2021
इस याट पर एक ग्लास एलेवेटर है जिससे गेस्ट शिप के डेक पर जा सकते हैं।
2121
इस साल के अंत तक यह याट अपनी 3 साल की यात्रा पर निकलेगा और रूस, सेंट्रल अमेरिका, मेडेटेरेनियन, अंटार्कटिक, ओशियानिया के साथ दूसरे डेस्टिनेशन्स पर भी जाएगा।