बिजनेस डेस्क। आधार कार्ड (Aadhaar Card) अब सबसे अहम सरकारी दस्तावेज बन गया है। देश के नागरिकों के पहचान-पत्र के रूप में इसे हर जगह मान्यता मिल चुकी है। बैंक से जुड़े काम हों या दूसरा कोई भी सरकारी या निजी संस्था से जुड़ा काम, आधार कार्ड की जरूरत हर जगह पड़ती है। हर किसी के लिए आधार कार्ड का होना जरूरी है। आधार कार्ड यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Unique Identification Authority of India) द्वारा जारी किए जाते हैं। वहीं, इससे जुड़ी सर्विस देने के लिए आधार सेंटर खोले गए हैं। ऐसे सेंटर्स का संचालन निजी ऑपरेटर्स करते हैं, जिनकी बाकायदा नियुक्ति की जाती है। इन आधार ऑपरेटर्स को लेकर ही आधार कार्ड यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने अलर्ट जारी किया है। इसके बारे में जानना लोगों के लिए बहुत जरूरी है, नहीं तो धोखा हो सकता है।
(फाइल फोटो)