वेबसाइट के जरिए दे सकते ऑर्डर
PVC आधार कार्ड बनावाने के लिए UIDAI की वेबसाइट uidai.gov.in या resident.uidai.gov.in के जरिए ऑर्डर किया जा सकता है। यह आधार कार्ड स्पीड पोस्ट से लोगों के घर पर डिलिवर होगा। PVC आधार कार्ड में होलोग्राम, Guilloche Pattern, घोस्ट इमेज और माइक्रोटेक्स्ट जैसे सिक्युरिटी फीचर्स होते हैं। यह प्लास्टिक का बना होता है।
(फाइल फोटो)