US की टॉप कंपनी में काम करने वाले शक्ल से स्मार्ट शंकर मिश्रा की गंदी हरकत पर दुनिया कर रही थू-थू

Air India 'PeeGate': एयर इंडिया की फ्लाइट के दौरान एक महिला पर सरेआम पेशाब करने वाले आरोपी शंकर मिश्रा को नौकरी से भी हाथ धोना पड़ा है। दुनिया की बड़ी फाइनेंशियल कंपनियों में शुमार वेल्स फार्गो एंड कंपनी ने खेद जताते हुए आरोपी के व्यवहार को अपनी कंपनी के स्टैंडर्ड के विपरीत बताया है। उधर, मामला मीडिया में आने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई है। पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए लगातार रेड कर रही है। दरअसल, आरोपी जिस कंपनी में काम करता था, वह अमेरिका की लीडिंग फाइनेंशियल कंपनियों में से एक है। इस कंपनी के असेट्स कई देशों की इकोनॉकी के कई गुना अधिक है। 

Dheerendra Gopal | Published : Jan 6, 2023 6:54 PM IST / Updated: Jan 07 2023, 12:28 PM IST
16
US की टॉप कंपनी में काम करने वाले शक्ल से स्मार्ट शंकर मिश्रा की गंदी हरकत पर दुनिया कर रही थू-थू

1.9 ट्रिलियन डॉलर वाली कंपनी है वेल्स कार्गो 

शंकर मिश्रा जिस वेल्स कार्गो कंपनी में काम करता था वह कंपनी अमेरिका की टॉप फाइनेंशियल सर्विस कंपनी है। Shankar Mishra कंपनी में बतौर Vice President कार्यरत था। इस कंपनी की 1.9ट्रिलियन डॉलर की संपत्तियां हैं। इस कंपनी की फाइनेंशियल सर्विस हर तीसरा अमेरिकी लेता है। अमेरिका के दस प्रतिशत से अधिक छोटे बिजनेस को इस कंपनी का सपोर्ट है।
 

26

यह कंपनी बैंकिंग सेक्टर, इन्वेस्टमेंट, मार्गेज प्रोडक्ट्स, अन्य फाइनेंशियल सर्विसेस के अलावा कंज्यूमर बैंकिंग, लोन, कमर्शियल या कारपोरेट बैंकिंग, इन्वेस्टमेंट बैंकिंग, वेल्थ एंड इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट सहित विभिन्न प्रकार के फाइनेंशियल सर्विसेस में टॉप पोजिशन रखती है। कंपनी को फॉर्च्यून की 2022 रैंकिंग में 41 वें स्थान पर रखा गया है।

36

कंपनी ने जताया शंकर मिश्रा के मामले में खेद, कर दी कार्रवाई

वेल्स कार्गो एंड कंपनी ने अपने एम्प्लाई शंकर मिश्रा को नौकरी से तत्काल प्रभाव से निकाल दिया है। कंपनी ने एयर इंडिया केस में उनके व्यवहार को लेकर खेद जताते हुए ऐसे कर्मचारी से दूरी बनाते हुए उनको निकाले जाने की जानकारी दी है। कंपनी Wells Fargo ने अपने एम्प्लाई के व्यवहार को अनप्रोफेशनल बताया है। कंपनी ने लेटर जारी कर कहा कि हमारी कंपनी प्रोफेशन की सबसे उच्चतम स्टैंडर्ड को फॉलो करती है। हमारे एम्प्लाई भी अपने निजी व्यवहार में ऐसे प्रोफेशनल स्टैंडर्ड को मानते हैं लेकिन आश्चर्य है कि किसी ने ऐसी हरकत की है। ऐसे में हम तत्काल प्रभाव से आरोपी को कंपनी से निकालते हैं। हम जांच एजेंसियों की हर संभव सहायता करेंगे।

46

शंकर मिश्रा की ओर से उनके वकीलों ने 6 जनवरी को एक बयान जारी कर कहा कि उनके मुवक्किल ने 28 नवंबर को महिला यात्री के कपड़े और बैग साफ करवाए थे। कपड़े और बैग को साफ कराने के बाद 30 नवंबर को उन्हें वापस कर दिए गए थे। मिश्रा के पक्ष ने दावा किया कि महिला ने इस हरकत की निंदा की है लेकिन उन्होंने साफ तौर पर यह भी कहा कि वह शिकायत नहीं करेंगी। ईशानी शर्मा और अक्षत बाजपेयी, आरोपी शंकर मिश्रा के वकील हैं। इन लोगों ने दावा किया कि महिला यात्री ने 20 दिसंबर 2022 को एयरलाइन से मुआवजा के लिए शिकायत दर्ज कराई थी। वह आरोपी शंकर मिश्रा के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करना चाहती थीं। आरोपी के वकीलों ने महिला के व्हाट्सअप मैसेज की स्क्रीनशॉट्स दिखाए हैं। 

56

बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला, जिस पर पेशाब किया था, की बेटी ने 19 दिसंबर को पैसे वापस कर दिए थे। मिश्रा ने 28 नवंबर को पेटीएम पर दोनों पक्षों के बीच समझौते के अनुसार मुआवजे का भुगतान किया था। व्हाट्सअप चैट के अनुसार महिला को आरोपी ने पंद्रह हजार रुपये भेजे थे। चैट के अनुसार अगले दिन महिला की बेटी ने मैसेज किया और उस पैसे को वापस कर दिया।

66

क्या है एयर इंडिया के फ्लाइट में यूरिनेशन का केस?

26 नवम्बर 2022 को एयर इंडिया 102 पर एक पुरुष यात्री ने महिला को-पैसेंजर पर पेशाब कर दिया था। इस घटना पर एयरलाइन ने कोई एक्शन नहीं लिया। बुजुर्ग महिला ने टाटा ग्रुप के चेयरमैन से शिकायत की, तब जाकर एयरलाइन के अफसर एक्टिव हुए और दिल्ली पुलिस में FIR कराई। एयर इंडिया में दर्ज शिकायत के अनुसार आरोपी शंकर मिश्रा काफी नशे में था। वह नशे की हालत में महिला के सीट पर पहुंचा और पैंट की जीप खोली और पेशाब कर दिया। पीड़िता ने बताया कि वह इस कृत्य से सहम गई और उस अपराधी का चेहरा नहीं देखना चाहती थी। महिला ने दावा किया जब शिकायत के बाद वह उनके सामने लाया गया तो रोने लगा और माफी मांगना शुरू कर दिया।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos