दिवाली: बोनस में कर्मचारियों को कार-फ्लैट देने वाले कारोबारी ने इस बार क्या किया?

सूरत. गुजरात के हीरा कारोबारी सावजी ढोलकिया अपने कर्मचारियों को महंगे तोहफे देने के नाम से प्रसिद्ध है। वे हर साल दिवाली पर कर्मचारियों को फ्लैट, जूलरी और कार जैसे तोहफे देते रहें हैं। कर्मचारियों को खास तोहफा देकर सुर्खियां बटोरने वाले हीरा कारोबारी और हरि कृष्णा एक्सपोर्ट्स के चेयरमैन सावजी ढोलकिया ने तोहफे देने की शुरूआत साल 2011 से की। पिछले साल दिवाली पर उन्होंने बोनस के तौर पर 600 कर्मचारियों को कार और 900 कर्मचारियों को एफडी दी थी। आइए जानते हैं, कौन हैं सावजी ढोलकिया और इस बार क्या है खास..

Asianet News Hindi | Published : Oct 27, 2019 9:01 AM IST / Updated: Oct 27 2019, 04:27 PM IST

110
दिवाली: बोनस में कर्मचारियों को कार-फ्लैट देने वाले कारोबारी ने इस बार क्या किया?
सावजी की कंपनी दुनिया के 50 से ज्यादा देशों में निर्यात करती है। अमेरिका, बेल्जियम, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), हॉन्ग-कॉन्ग, चीन जैसे देशों में उनकी सहायक कंपनियां हैं।
210
अबकी बार गुजरात के सूरत में 5 लाख से अधिक कर्मचारी नुकसान में रहने वाले हैं। और नजर लगी है मंदी की। ढोलकिया का कहना है कि हीरा उद्योग वर्ष 2008 की मंदी से भी ज्‍यादा भीषण मंदी से गुजर रहा है। ऐसे में वो अपने कर्मियों को कोई कीमती तोहफा नहीं दे पाएंगे।
310
ढोलकिया ने कहा जब पूरा उद्योग मंदी का शिकार है तो हम कैसे गिफ्ट का खर्च उठा सकते हैं? हम हीरा कर्मचारियों की आजीविका को लेकर ज्‍यादा चिंतित हैं।
410
ढोलकिया ने बताया कि पिछले सात महीने में हीरा उद्योग से 40 हजार लोगों की नौकरियां गई हैं। काम कर रहे कर्मियों की भी सैलरी 40 फीसदी तक घटा दी गई है। आलम ये है कि हीरे की दिग्‍गज कंपनी डी बीयर्स को अपना उत्‍पादन घटाना पड़ा है।
510
सावजी ढोलकिया अमरेली जिले के दुधाला गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने 13 वर्ष की उम्र में स्कूली शिक्षा छोड़ दी और सूरत में अपने चाचा के डायमंड बिजनस में हाथ बंटाने लगे।
610
अपने चाचा से कर्ज लेकर उन्होंने हीरा कारोबार शुरू किया और अपनी मेहनत से उसे इस मुकाम तक पहुंचाया।
710
डायमंड पॉलिशिंग में 10 साल की कठोर मेहनत के बाद ढोलकिया ने वर्ष 1991 में हरि कृष्णा एक्सपोर्ट्स की स्थापना की। उस वक्त कंपनी की सेल नाम मात्र की थी।
810
मार्च 2014 तक आते-आते कंपनी का टर्नओवर 4 अरब रुपये तक पहुंच गया। कंपनी का टर्नओवर 2013 के मुकाबले 2014 में 104 प्रतिशत बढ़ गया।
910
सावजी डायमंड इंडस्ट्री एवं अपने एंप्लॉयीज के बीच 'काका' के नाम से जाने जाते हैं। अभी सूरत की 2,500 से ज्यादा फैक्ट्रियों में हीरा कटिंग और पॉलिशिंग के काम में करीब चार लाख लोग काम कर रहे हैं।
1010
सावजी ढोलकिया का लगाव और समर्पण किसी प्रेरणा से कम नहीं है। कभी सूखे का दंश झेलने वाले गुजरात के अपने पैतृक गांव दुधाला को सावजी ने अपने समर्पण और त्याग के जरिए एक खुशहाल गांव में तब्दील कर दिया है। जहां कभी लोग पानी के लिए तरसते थे, आज उस गांव में 45 तालाब हैं। ढोलकिया का लक्ष्य गांव में 70 तालाब बनाने का है।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos