जानें क्या है ऐड-ऑन Credit Card, इससे क्या मिलता है फायदा

बिजनेस डेस्क। क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का चलन अब बढ़ता जा रहा है। ज्यादातर लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने लगे हैं। सरकारी से लेकर प्राइवेट, सभी बैंकों ने अपने क्रेडिट कार्ड जारी किए हैं। ये क्रेडिट कार्ड भी कई तरह के होते हैं। क्रेडिट कार्ड का सबसे बड़ा फायदा यह है कि कैश नहीं होने पर भी इसके जरिए खरीददारी की जा सकती है और पेमेंट बाद में किया जा सकता है। वहीं, इसके लिए एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ता है। क्रेडिट कार्ड से जहां कस्टमर्स को सुविधा मिलती है, वहीं बैंकों को भी काफी फायदा होता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं क्रेडिट कार्ड के एक खास फीचर के बारे में। इसे ऐड-ऑन क्रेडिट कार्ड (Add- on Credit Card) कहते हैं।
(फाइल फोटो)
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 10, 2021 6:41 PM
17
जानें क्या है ऐड-ऑन Credit Card, इससे क्या मिलता है फायदा
ऐड-ऑन क्रेडिट कार्ड को सप्लीमेंट्री या सेकंडरी कार्ड भी कहा जाता है। ऐड-ऑन क्रेडिट कार्ड फैमिली मेंबर्स जैसे पत्नी, 18 साल से ज्यादा उम्र के लड़के-लड़कियों या पेरेंट्स के लिए लिया जा सकता है। यह उन स्टूडेंट्स के लिए काफी उपयोगी हैं, जो अपने पेरेंट्स से दूर रहकर पढ़ाई करते हैं। ऐड-ऑन क्रेडिट कार्ड उन लोगों के लिए भी उपयोगी हैं, जो खुद का क्रेडिट कार्ड नहीं ले सकते। (फाइल फोटो)
27
ऐड-ऑन क्रेडिट कार्ड प्राइमरी या ऑरिजिनल क्रेडिट कार्ड के तहत जारी किए जाते हैं। इसका मतलब है कि एक ही अकाउंट पर एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड जारी किए जाते हैं। दोनों तरह के कार्ड से खरीददारी करने पर पेमेंट एक ही अकाउंट से किया जाता है। (फाइल फोटो)
37
ऐड-ऑन क्रेडिट कार्ड की सुविधा ज्यादातर प्रीमियम क्रेडिट कार्ड पर ही मिलती है। क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले बैंक के नियमों के मुताबिक 1 से लेकर 5 ऐड-ऑन क्रेडिट कार्ड जारी किए जा सकते हैं। ऐड-ऑन क्रेडिट कार्ड के ज्यादातर फीचर और फायदे आम तौर पर प्राइमरी क्रेडिट कार्ड जैसे ही होते हैं। दोनों का इस्तेमाल एक ही तरह किया जा सकता है। (फाइल फोटो)
47
ज्यादातर ऐड-ऑन कार्ड की क्रेडिट लिमिट प्राइमरी क्रेडिट कार्ड के बराबर रहती है, लेकिन कुछ बैंकों के खास नियमों के मुताबिक, सप्लीमेंट्री कार्ड की क्रेडिट लिमिट प्राइमरी से कम हो सकती है। अगर एक से ज्यादा ऐड-ऑन कार्ड हैं, तो प्राइमरी कार्ड की कुल क्रेडिट लिमिट प्राइमरी और ऐड-ऑन कार्ड के बीच बंट जाती है। (फाइल फोटो)
57
आमतौर पर ऐड-ऑन कार्ड मुफ्त में ही मिल जाते हैं। वहीं, कुछ बैंकों के खास नियमों के मुताबिक, इन पर कुछ चार्ज भी लग सकता है। कुछ मामलों में सीमित संख्या में ऐड-ऑन कार्ड फ्री रहते हैं, वहीं उस संख्या से ज्यादा ऐड-ऑन कार्ड लेने पर चार्ज देना पड़ सकता है। (फाइल फोटो)
67
ऐड-ऑन क्रेडिट कार्ड के बकाए का भुगतान प्राइमरी कार्ड धारक को करना होता है। इसलिए अगर ऐड-ऑन कार्ड के बकाए को चुकाने में देर होती है, तो यह प्राइमरी कार्ड धारक की सिबिल रिपोर्ट में शामिल हो जाता है और क्रेडिट स्कोर को प्रभावित करता है। (फाइल फोटो)
77
ऐड-ऑन क्रेडिट कार्ड के जरिए की गई खरीददारी के बकाए का भुगतान नहीं होने पर ब्याज का पेमेंट प्राइमरी कार्ड धारक को करना होता है। अगर ऐड-ऑन क्रेडिट कार्ड का गलत इस्तेमाल किआ जाता है, तो इसके लिए जुर्माने का भुगतान भी प्राइमरी कार्ड धारक को करना होगा। (फाइल फोटो)
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos