कनिका ने क्यों शुरू किया बिजनेस
कनिका ने भारत की एविएशन इंडस्ट्री में प्राइवेट जेट स्पेस में एक एग्रीगेटर की जरूरत महसूस की थी। कनिका ने इसके लिए एक सर्वे किया। कनिका ऐसे कई लोगों से मिलीं, जिनका कहना था कि भारत में प्राइवेट जेट बुकिंग अनुभव बेहद खराब रहा है। साथ ही कई प्राइवेट जेट ओनर ऐसे भी थे, जो बढ़ती कॉस्ट, नियमित मेंटेनेंस और अन्य परेशानियों के चलते अपने प्लेन बेच रहे थे। इसी दौरान कनिका अपने एक सहकर्मचारी के साथ बात कर रही थीं। इसी दौरान उन्हें जेटसेटगो शुरू करने की बात सुझी। जेटसेटगो की शुरुआत करना कनिका का लक्ष्य बन गया। उनका टार्गेट यह था कि ऐसे लोगों को कवर करें, जो कि ट्रेवल करते रहते हैं। या इमरजेंसी में प्लेन हायर करते हैं।